मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Damoh Missing Girls: स्कूल से लापता हुई छात्राएं ट्रेन में मिली, पुलिस ने शुरू की पूछताछ

दमोह में स्कूल जाते समय लापता हुई दो छात्राओं का पता लग गया है। पुलिस ने जानकारी मिलते ही दोनों छात्राओं को हीराकांडा एक्सप्रेस ट्रेन से दमोह रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है।
11:45 AM Oct 28, 2024 IST | Vivek Sen

Damoh Missing Girls: दमोह। दमोह में स्कूल जाते समय लापता हुई दो छात्राओं का पता लग गया है। पुलिस ने जानकारी मिलते ही दोनों छात्राओं को हीराकांडा एक्सप्रेस ट्रेन से दमोह रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है। पुलिस ने उन्हें अपनी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जल्द ही उनके इस तरह जाने के कारणों का खुलासा होने की संभावना है।

यह है पूरा मामला

दमोह के महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा नौ की दो नाबालिग छात्राएं (Damoh Missing Girls) घर से स्कूल गई हुई थी। इसी दौरान वे दोनों अचानक लापता हो गई थी जिससे हड़कंप के हालात बने हुए थे। कोतवाली पुलिस में शिकायत पहुंचने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इनको तलाश करने की कोशिश की तथा अलग-अलग टीमें बनाकर जांच पड़ताल शुरू की।

मोबाइल नहीं होने की वजह से लोकेशन नहीं हुई ट्रेस

छात्राओं के पास मोबाइल नहीं होने की वजह से उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही थी। रविवार रात पुलिस को उपरोक्त दोनों नाबालिग लड़कियों के हीराकुंड एक्सप्रेस में एस 6 कोच में सवार होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही ट्रेन के दमोह स्टेशन पहुंचने पर कोतवाली पुलिस ने इनको अभिरक्षा में ले लिया। सीएसपी अभिषेक तिवारी का कहना है कि महिला पुलिस अधिकारी इनसे पूछताछ कर रही है। इसके बाद ही इनके स्कूल से लापता हो जाने के मामले का खुलासा हो सकेगा।

यह भी पढ़ें:

Umaria Crime News: थाने के पास बेच रही थी गांजा, समझाने पर भी नहीं मानी तो कलेक्टर ने कर दी चौंकाने वाली कार्यवाही

Anuppur Crime News: प्राचार्य की अश्लीलता पर कार्रवाई की जगह हो रही आनाकानी, थाने में घंटों बैठे रहे बच्चें नहीं हुआ मामला दर्ज

MP Govt Employees: दिवाली से पहले कर्मचारियों ने मोहन सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, 50 संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

Tags :
damoh city newsDamoh Crime NewsDamoh Missing GirlDamoh NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article