मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ashoknagar News: प्लेटफार्म नंबर 2 पर शव की जांच करने पहुंची 3 थानों की पुलिस के साथ डॉग स्क्वाड टीम!

Ashoknagar News: अशोकनगर। जिले की मुंगावली तहसील की रेलवे प्लेटफार्म नंबर दो के पास एक युवक का शव मिला। युवक की जांच में तीन थाने की पुलिस जांच करने पहुंची। साथ में डॉग स्वाड टीम मृतक के सर पर खून...
06:23 PM Mar 15, 2025 IST | Pushpendra

Ashoknagar News: अशोकनगर। जिले की मुंगावली तहसील की रेलवे प्लेटफार्म नंबर दो के पास एक युवक का शव मिला। युवक की जांच में तीन थाने की पुलिस जांच करने पहुंची। साथ में डॉग स्वाड टीम मृतक के सर पर खून लगे होने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। जिसके चलते पुलिस ने बुलाई डॉग स्वाड टीम भी बुलाई। दरअसल, मामला मुंगावली रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो के पास बनी पुलिया के पास एक युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान माधोपुर निवासी 38 वर्ष उत्तम मोंगिया पुत्र गजराज मोंगिया निवासी माधोपुर के रुप में हुई।

तीन थानों की पुलिस पहुंची

शनिवार सुबह लगभग 8:00 बजे राहगीरों ने रेलवे स्टेशन मास्टर को सूचना दी थी। किसी का शव पड़ा हुआ है। स्टेशन मास्टर के द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ-साथ जीआरपी पुलिस को भी सूचना दी गई थी। घटनास्थल मृतक के गांव से कुछ दूरी पर है। सूचना मिलने पर मुंगावली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के सर चोट की निशान पाए गए। सर के पास जमीन पर खून जमा हुआ था।

परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों किसी भी व्यक्ति द्वारा हत्या की जाने का आरोप लगाया है। मामला रेलवे स्टेशन क्षेत्र में होने के कारण जीआरपी को भी सूचना दी गई। जीआरपी अशोकनगर से मुंगावली स्टेशन पर दोपहर को पहुंची तो स्थानीय पुलिस द्वारा डॉग स्क्वाड टीम भी बुलाई। इसमें डॉग द्वारा आसपास के घरों मोहल्ला में पहुंचा एवं वापस घटना स्थल पर पहुंचा। मृतक युवक भी कल देर शाम को अपने घर से निकला हुआ था, जिसकी आज पुलिस के द्वारा परिजनों को सूचना मिली।

जीआरपी और स्थानीय पुलिस आमने-सामने

मृतक की जांच में विवेचना में दोनों ही पुलिस आमने-सामने रही। मृतक के शव की जानकारी सुबह होने पर लगातार जीआरपी पुलिस द्वारा देरी जांच किए जाने पर परिजनों का आक्रोश घटना स्थल पर देखने को मिला। घटना स्थल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 के पास होने पर स्थानीय पुलिस द्वारा जांच जीआरपी पुलिस द्वारा किए जाने की बात कही गई। अशोकनगर से आने के बाद कार्रवाई शुरू हो पाई। बता दें कि मृतक के पैरों में भी चोट के निशान हैं।

परिजनों द्वारा डॉग स्क्वाड टीम से जांच की बात कही गई

घटनास्थल पर जीआरपी पुलिस और स्थानीय पुलिस होने के बावजूद भी परिजनों द्वारा मृतक की हत्या की होने की आशंका के चलते मृतक के शव को नहीं उठाने दे रहे थे। परिजनों द्वारा जब तक डॉग स्क्वाड टीम नहीं आती, शव को नहीं उठाने दिया। मृतक के सव को डॉग स्क्वाड द्वारा जांच की गई, जो आसपास के क्षेत्र में डॉग द्वारा विवेचना की गई। इसके बाद दोनों ही पुलिस के द्वारा शव के पास पढ़े खून के आप-पास के ओर भी सेंपल लिए गए। फिर शव का मुंगावली सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जीआरपी पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

(अशोकनगर से भारतेंद्र सिंह बैंस की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Doctor Accident: होली के बाद नर्मदा में नहाते वक्त जूनियर डाॅक्टर तेज बहाव में बहा, दोस्तों के साथ पहुंचा था वाॅटर फाॅल

Rewa Road Accident: सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत, एक घायल

Tags :
Ashoknagar NewsDead body on platform number 2dog squad teamLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newspolice from three police stationsTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article