मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Fake Liquid Urea Factory: खेत में चल रही थी नकली लिक्विड यूरिया फैक्ट्री, दिल्ली से सीखी टेक्निक

Fake Liquid Urea Factory: बैतूल। जिले में मुलताई थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली लिक्विड यूरिया बनाने और बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया।
05:20 PM Jan 14, 2025 IST | Pushpendra

Fake Liquid Urea Factory: बैतूल। जिले में मुलताई थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली लिक्विड यूरिया बनाने और बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। इस मामले में पुलिस ने 700 लीटर नकली लिक्विड यूरिया जब्त किया और बायोडीजल पंप के प्रबंधक समेत अन्य आरोपियों पर कार्रवाई शुरू की। पुलिस को यह सफलता गल्फ कंपनी की शिकायत के बाद मिली। कंपनी ने नकली लिक्विड यूरिया की बिक्री और उसके लोगो के दुरुपयोग की शिकायत की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार रात मालेगांव के पास स्थित बायोडीजल पंप पर छापा मारा। मौके पर गल्फ कंपनी का लोगो लगा 130 लीटर नकली लिक्विड यूरिया जब्त किया गया। पंप प्रबंधक हिमांशु पाठेकर के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

खेत में बने मकान में थी फैक्ट्री

प्रबंधक से पूछताछ में खुलासा हुआ कि नकली लिक्विड यूरिया की सप्लाई परमंडल गांव के खेत में स्थित एक मकान से की जा रही थी। सोमवार को पुलिस ने किसान देवजी इंगले के खेत में बने मकान पर छापा मारा। वहां से नकली यूरिया बनाने की मशीनें, प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना लिखी यूरिया खाद की बोरियां और 700 लीटर नकली लिक्विड यूरिया बरामद किया। किसान ने बताया कि उसने यह मकान सुभाष वार्ड निवासी बाबू उर्फ एजाज पिता सरदार खान को किराए पर दिया था।

तीन कंपनियों का लोगो यूज

फैक्ट्रीमें गल्फ, आइशर और टाटा मोटर्स के लोगो के उपयोग का खुलासा हुआ। साथ ही प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना की बोरियां भी मौके पर पाई गईं। थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है। मुख्य आरोपी बाबू उर्फ एजाज को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस नकली यूरिया के उत्पादन और वितरण में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी है।

घटना का विवरण

13 जनवरी 2025 को मुंबई निवासी अजय कुमार (35 वर्ष), जो गल्फ आयल व टाटा मोटर्स कंपनियों के जांच अधिकारी हैं, ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में गल्फ एड ब्ल्यू नाम से नकली डी.ई.एफ. युरिया लिक्विड की बिक्री की जा रही है। इससे वाहनों के इंजनों को नुकसान हो रहा है। जांच के दौरान यह जानकारी मिली कि यह काम मुलताई के एजाज उर्फ बाबू खान द्वारा संचालित किया जा रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मुलताई के पास ग्राम परमंडल में एक खेत में बने मकान पर छापा मारा। मकान में ताला लगा हुआ था, जिसे आरोपी एजाज उर्फ बाबू खान की उपस्थिति में खुलवाया गया। मौके पर अवैध फैक्ट्री में नकली डी.ई.एफ. यूरिया लिक्विड तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे उपकरण और सामग्री जब्त की गई।

जब्त सामग्री का विवरण

पुलिस को जब्त सामग्री में मशीनों के तौर पर मिक्सर मशीन, आरओ प्लांट, डी.एम.प्लांट, ब्रांडेड कंपनियों की खाली बाल्टियां और ढक्कन, प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना की यूरिया खाद, विभिन्न केमिकल्स व एसिड मिलीं। कुल जब्त सामग्री की कीमत तीन लाख रूपए बताई जा रही है। फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

(बैतूल से मनोज देशमुख की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Guna Strike News: तहसील से जुड़ा है काम तो होना पड़ सकता है परेशान, जानें वजह

ये भी पढ़ें: Gwalior Jiwaji University: VC अविनाश तिवारी समेत 19 प्रोफेसर्स पर EOW ने की कार्रवाई

Tags :
Babu KhanBetul newsCrime NewsFake Liquid Urea FactoryMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMultai police stationNews UpdateParmandal villagePolice RaidTop NewsTrending Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article