मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Illegal Arms Factory: अवैध हथियारों की फैक्ट्री देख पुलिस के पैरों तले खिसकी जमीन, आरोपी से पूछताछ जारी

Illegal Arms Factory: धार। ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना मनावर पुलिस द्वारा 02 अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्रियों का खुलासा किया और 07 आऱोपियों को अरेस्ट किया।
04:35 PM Nov 04, 2024 IST | MP First

Illegal Arms Factory: धार। ऑपरेशन प्रहार के तहत मनावर थाना पुलिस द्वारा 02 अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्रियों का खुलासा करते हुए 07 आऱोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध 13 देशी कट्टे, 02 पिस्टल व अवैध हथियार बनाने के उपकरण जब्त किए। कुल मिलाकर पुलिस ने 1,70,000 रूपये की कीमत का रासुका बरामद किया है।

मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई

मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि सिंघाना का रहने वाला हरजीतसिंह व सतनाम सिंह सिकलीगर अपने घरों में अवैध हथियारों का निर्माण करते हैं और तस्करी के कार्य में संलिप्त हैं। मुखबिर की सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर अनु बेनीवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक ईश्वर सिंह चौहान द्वारा अलग-अलग 02 टीमों का गठन किया गया। एक टीम के द्वारा हरजीत सिंह के घऱ दबिश देकर घर में रखे अवैध हथियार जब्त किए गए। साथ ही आऱोपी हरजीतसिंह चावला, दयासिंह भाटिया व जितेन्द्रसिंह चावला को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई

इसी प्रकार दूसरी टीम द्वारा सतनामसिंह सिकलीगर निवासी सिंघाना के घर दबिश दी गई। इसमें सतनामसिंह सिकलीगर, राजेन्द्र सिकलीगर, राजसिंह सिकलीगर व संजयसिंह सिकलीगर को अरेस्ट किया गया। साथ ही अवैध हथियार और उसे बनाने के उपकरण बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों से मामले में पूछताछ की गई। इस पर आरोपियो की निशादेही पर अवैध 12 देशी कट्टे, 01 देशी पिस्टल को भी जब्त किया गया। फिलहाल, आगे की कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें: Jabalpur Murder News: शराब-चिकन पार्टी में 140 रुपए को लेकर विवाद, भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

ये भी पढ़ें: Bhind Crime News: देर रात शहर के बीचों-बीच सड़क पर हुआ गैंगवार, गोली लगने से एक की मौत

Tags :
accused arrestedCrime NewsDhar NewsIllegal Arms FactoryMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newspolice took actionRaid on illegal arms factoryएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article