मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Birthday Party Firing: दोस्त की बर्थडे पार्टी में की फायरिंग, अब पुलिस लगाएगी क्लास

Birthday Party Firing: ग्वालियर के डबरा में बर्थडे पार्टी के दौरान दिनदहाड़े फायरिंग करने का मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की।
04:13 PM Dec 11, 2024 IST | Suyash Sharma

Birthday Party Firing: ग्वालियर। जिले के डबरा में बर्थडे पार्टी के दौरान दिनदहाड़े फायरिंग करने का मामला सामने आया है। बर्थडे पार्टी में शामिल युवक फायरिंग करते हुए वीडियो में कैद हो गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों तक जा पहुंचा। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

पार्टी में फायरिंग करते दिखे युवक

दरअसल, ग्वालियर के सोशल मीडिया पर एक बर्थडे पार्टी के दौरान युवक के द्वारा दिनदहाड़े फायरिंग करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो डबरा सिटी थाना क्षेत्र के शीतला कॉलोनी का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा युवक दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी बना रहा है। उसके बाद युवक कट्टा कमर से निकाल कर हवा में फायरिंग कर रहा है। कुछ युवक उसके साथ खड़े हुए हैं और दूसरी तरफ फोटो सीजन चल रहा है।

देखा वीडियो तो एक्शन में आई पुलिस

जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस हरकत में आई। वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान को लेकर आस-पास पूछताछ के साथ-साथ फायरिंग करने के स्थान के पास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालने में जुट गई है। वहीं पुलिस ने युवक के खिलाफ फायरिंग करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी का कहना है फायरिंग कर रहे युवक और उसके साथियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: MP Cabinet Decisions: मोहन कैबिनेट बिजली कंपनी को 6 हजार करोड़ रुपए देगी, यहां जानिए सभी बड़े फैसले

ये भी पढ़ें: MP Electricity Bill: बिजली विभाग नहीं वसूल पा रहा रसूखदारों से बिल, 15 हजार करोड़ का बकाया

Tags :
Birthday Party FiringCrime NewsDabra NewsFiring at birthday partyGwalior newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNews Updatepolice registered casesocial mediaTrending NewsVideo viralViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article