Indore ISI Module: इंदौर में पाक खुफिया एजेंसी ISI के रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का खुलासा, 3 गिरफ्तार
Indore ISI Module: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का खुलासा हुआ है। देश की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर इंदौर के खजराना क्षेत्र से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अयान, जुनैद और कासिम बताए जा रहे हैं। तीनों युवक सोशल मीडिया के माध्यम से पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में थे।
कश्मीर में जेहाद करने की तैयारी में जुटे थे तीनों
इंदौर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ये तीनों युवक इंस्टाग्राम के जरिए पाकिस्तान की आईएसआई (Indore ISI Module) से जुड़े हुए थे और कश्मीर में जेहाद के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे। इन आरोपियों की गतिविधियों की जानकारी मिलने पर, इंदौर पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों युवक आईएसआई द्वारा चलाए जा रहे रिक्रूटमेंट के जाल में फंसे हुए थे।
#Indore : इंदौर के युवाओं का पाकिस्तान की ISI से कनेक्शन, खजराना से तीन युवक गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के इंदौर के युवाओं का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन के सबूत मिले हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर के लिए साजिश रच रहे तीन युवकों को इंदौर के खजराना से धर दबोचा है।… pic.twitter.com/srkn4ulLof
— MP First (@MPfirstofficial) December 19, 2024
आरोपियों के साथ जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी एकत्र कर रही है पुलिस
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। साथ ही पुलिस उनके साथ जुड़े अन्य संदिग्धों के बारे में भी जानकारी एकत्र कर रही है। इंदौर पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए और जांच को आगे बढ़ाने के लिए विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है, माना जा रहा है कि इस मामले में जल्द कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।
यह भी पढ़ें:
MP Pratap Sarangi: संसद परिसर में चोटिल हुए BJP सांसद प्रताप सारंगी, बोले- राहुल गांधी ने दिया धक्का