मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore ISI Module: इंदौर में पाक खुफिया एजेंसी ISI के रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का खुलासा, 3 गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का खुलासा करते हुए पुलिस ने खजराना से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
02:00 PM Dec 19, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore ISI Module: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का खुलासा हुआ है। देश की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर इंदौर के खजराना क्षेत्र से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अयान, जुनैद और कासिम बताए जा रहे हैं। तीनों युवक सोशल मीडिया के माध्यम से पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में थे।

कश्मीर में जेहाद करने की तैयारी में जुटे थे तीनों

इंदौर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ये तीनों युवक इंस्टाग्राम के जरिए पाकिस्तान की आईएसआई (Indore ISI Module) से जुड़े हुए थे और कश्मीर में जेहाद के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे। इन आरोपियों की गतिविधियों की जानकारी मिलने पर, इंदौर पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों युवक आईएसआई द्वारा चलाए जा रहे रिक्रूटमेंट के जाल में फंसे हुए थे।

आरोपियों के साथ जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी एकत्र कर रही है पुलिस

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। साथ ही पुलिस उनके साथ जुड़े अन्य संदिग्धों के बारे में भी जानकारी एकत्र कर रही है। इंदौर पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए और जांच को आगे बढ़ाने के लिए विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है, माना जा रहा है कि इस मामले में जल्द कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।

यह भी पढ़ें:

MP Pratap Sarangi: संसद परिसर में चोटिल हुए BJP सांसद प्रताप सारंगी, बोले- राहुल गांधी ने दिया धक्का

MP Congress Protest: जल जीवन मिशन घोटाले पर कांग्रेस का प्रदर्शन, कांग्रेस का आरोप- योजना में 40% भ्रष्टाचार

MP-Rajasthan PKC Scheme: परियोजना से राजस्थान ही नहीं MP की भी बुझेगी प्यास! लाखों लोगों को मिलेगा लाभ

Tags :
Indore city Newsindore isi moduleindore local newsIndore NewsISIISI in indoreMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newspakistan newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article