मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Narcotic Injections Seized: पुलिस शिकंजे में नशे के 4 सौदागर, 1300 नग नशीले इंजेक्शन सहित 4 मोबाइल, 2 दुपहिया वाहन जप्त

Narcotic Injections Seized: जबलपुर। अवैध नशे की बड़ी मंडी बनते जबलपुर में नशे के खिलाफ गुरूवार को पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की।
07:43 AM Feb 07, 2025 IST | Pushpendra

Narcotic Injections Seized: जबलपुर। अवैध नशे की बड़ी मंडी बनते जबलपुर में नशे के खिलाफ गुरूवार को पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की। अवैध नशे के गोरखधंधें में शामिल 4 सौदागरों को गिरफ्तार किया। पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय के निर्देश पर क्राइम ब्राचं एवं थाना गोहलपुर की संयुक्त टीम ने 1300 नशीले इंजेक्शन जप्त किए। इनकी बाजार में कीमत करीब डेढ़ लाख रूपए है।

नशीले इंजेक्शन जप्त

दरअसल, क्राइम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर की संयुक्त टीम वाहन चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान नेशनल धर्मकांटा के पास बायी गली में एक पल्सर मोटर साइकिल पर कुछ व्यक्ति एक्सिस लिए दिखे। तीनों शख्स पुलिस को देखकर भागने लगे और उनकी हरकतें संदिग्ध थी। लिहाजा पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच कर पतासाजी की। पुलिस ने 35 वर्षीय तौहीद अंसारी निवासी सुलेमानी मस्जिद के पास चांदनी चैक हनुमानताल, 34 वर्षीय मोहम्मद वसीम निवासी मुबीनपुरा तलैया गोहलपुर और एक्सिस वाहन में 30 वर्षीय जीशान अंसारी निवासी नूरानी मस्जिद के पास बहोराबाग हनुमानताल को गिरफ्तार कर पूछताछ एवं तलाशी में फेनिरामाईन मैलेट इंजैक्शन 300 नग एवं बुप्रेनोरफिन इंजेक्शन 300 नग जप्त किए।

नेटवर्क बनाकर बेचते हैं नशीले इंजेक्शन

पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन एवं 3 मोबाइल तथा दो बाइक जप्त कर नशीले इंजेक्शनों के सम्बंध में पूछताछ की। तौहीद अंसारी ने अपने घर में और नशीले इंजेक्शन रखना बताया। इसके साथ ही बताया कि मालवीय चौक के पास स्थित मनीष स्टेशनरी मे अमीन अंसारी निवासी छोटी ओमती द्वारा उक्त इंजेक्शन दिए थे। वसीम ने भी छोटी ओमती निवासी आमीन से थोक में इंजेक्शन खरीदकर फुटकर में नशीले इंजेक्शन बेचना बताया।

तौहीद की निशादेही पर घर पर रखे 700 नग नशीले इंजेक्शन जप्त करते हुए आरोपी आमीन अंसारी उम्र 22 वर्ष निवासी कोठी मेडिकल के पास ओमती को सरगर्मी से तलाश कर चारों आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक जप्त किए नशीले इंजेक्शन की कीमत करीब ड़ेढ़ लाख रूपए है।

(जबलपुर से डॉ. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: बाल संप्रेषण गृह के चौकीदार पर हमला कर 8 बाल कैदी फरार, पिता ने भागने के लिए दी कार

Gwalior Crime News: बिरयानी खाई, हाथ धोकर चल दिए, पैसे मांगे तो डंड़ों, लातों से जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Tags :
1300 narcotic injections seizedBuprenorphine injectionCRime BranchCrime NewsGohalpur Police StationJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Drug Control Actmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNarcotic Injections SeizedNDPS ActPheniramine Maleate injectionPolice Captain Sampat UpadhyayTop NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article