मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Action Against illegal Liquor: अवैध शराब के अड्डे पर पहुंची पुलिस के पैरे तलों से खिसकी जमीन, क्यों बुलानी पड़ी तीन जेसीबी?

Action Against illegal Liquor: शिवपुरी। जिले की करैरा पुलिस ने कंजर ढेरे की जमीन में दफनाई गई भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस को जमीन में दफ़न शराब के ड्रमों को निकालने के लिए तीन जेसीबी की मदद...
06:35 PM Aug 28, 2024 IST | MP First

Action Against illegal Liquor: शिवपुरी। जिले की करैरा पुलिस ने कंजर ढेरे की जमीन में दफनाई गई भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस को जमीन में दफ़न शराब के ड्रमों को निकालने के लिए तीन जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। ओपी (शराब) की कीमत 72 लाख रूपए आंकी गई। बताया गया कि एक कंटेनर में भरकर इस मदिरा को कंजर ढेरे लाया गया था। हालांकि, सही समय पर इसकी भनक पुलिस को लग गई थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया और इस अवैध मदिरा को जप्त कर लिया। बता दें कि 1 लीटर ओपी (शराब) से 50 लीटर शराब बनाई जा सकती हैं।

कंटेनर में भरकर लाई गई थी ओपी (शराब)

एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि ओपी (शराब) को ड्रमों में भरकर कंजर ढेरे पर लाया गया था। मौके से पुलिस ने कंटेनर (एचआर55एबी9310) के हेल्पर को पकड़ा, जिसने अपना नाम मंजेश कंजर बताया। मंजेश ग्वालियर के घाटी गांव का रहने वाला है। कंटेनर से 10 ड्रम ओपी (शराब) बरामद की गई। कंटेनर का ड्राइवर मोके से फरार हो गया था। हेल्पर ने पूछताछ में बताया था कि यह शराब कंजर ढेरे में खाली किया जाना है। जैसे ही पुलिस ने कंजर ढेरे पर दविश दी वैसे ही सभी आरोपी घर छोड़कर भाग निकले।

जमीन से निकली शराब

बता दें कि जब पुलिस आरोपियों के अड्डे पर पहुंची तो उन्हें पहले तो कुछ नहीं मिला लेकिन जब कंटेनर के हेल्पर ने पुलिस शराब के बारे में बताया तो पुलिस के होश उड़ गए। आरोपी ने बताया कि शराब के भरे ड्रम जमीन में दफनाए गए हैं। पुलिस ने छानबीन की तो एक नहीं बल्कि तीन जेसीबी को बुलाना पड़ा। इसके बाद तीनों जेसीबी ने जमीन खोद कर ओपी (शराब) से भरे करीब 62 ड्रमों को निकाला और बाद में इन ड्रमों को कंटेनर में लोड कर करैरा थाने लाया गया।

72 ड्रमों में 14 हजार 400 लीटर शराब जप्त

एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के बाद यह कार्यवाही की गई। पुलिस ने 72 ड्रमों में भरी यह भरी 14,400 लीटर शराब जप्त की। इस शराब की कीमत 72 लाख रूपए आंकी गई। पुलिस ने शराब और 40 लाख रूपए की कीमत का कंटेनर भी जप्त कंजर ढेरे के रहने वाले अशोक कंजर, रिंकू कंजर, पंकज कंजर, मूरत कंजर, रवि कंजर, सोनू कंजर, बलराम कंजर, अभिषेक कंजर एव रामनिवास कंजर की पत्नी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी अमन सिंह राठौड़ द्वारा सभी आरोपियों पर दस-दस हजार रूपए का इनाम घोषित किया है।

यह भी पढ़ें:

Hidden Gems of Madhya Pradesh: ये पांच जगहें हैं मध्य प्रदेश के छुपे हुए रत्न, इनको ना देखा तो क्या देखा

Rajgarh Crime News: चोरी करने घुसे थे चोर, सोना-चांदी चुराने के बाद मैगी बनाकर खाई, बर्तन भी धोकर वापिस रखे

Tags :
72 drums of illicit liquor seizedaccused arrestedAction Against illegal LiquorAction Against Illicit LiquorCrime NewsKaraira Police StationMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP police actionPolice took action against illegal liquorSDOP Prashant SharmaShivpuri NewsShivpuri News in HindiTrending Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article