मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ujjain Cricket Betting: उज्जैन में क्रिकेट के सट्टेबाज दबोचे, एसपी की अगुवाई में कार्रवाई, 15 करोड़ से अधिक कैश जब्त

Ujjain Cricket Betting: उज्जैन। अमेरिका-वेस्टइंडीज में आयोजित टी-20 क्रिकेट विश्वकप 2024 (T20 World Cup 2024) में सट्टा लगाने की उज्जैन पुलिस को सूचना मिली थी। जिसके बाद एसपी प्रदीप शर्मा की मौजूदगी में क्राइम ब्रांच और पुलिस अफसरों ने बीती...
07:11 PM Jun 14, 2024 IST | Prashant Dixit

Ujjain Cricket Betting: उज्जैन। अमेरिका-वेस्टइंडीज में आयोजित टी-20 क्रिकेट विश्वकप 2024 (T20 World Cup 2024) में सट्टा लगाने की उज्जैन पुलिस को सूचना मिली थी। जिसके बाद एसपी प्रदीप शर्मा की मौजूदगी में क्राइम ब्रांच और पुलिस अफसरों ने बीती रात मुसद्दीपुरा और हरिफाटक-इंदौर रोड़ बायपास स्थित कालोनी में दबिश दी थी। जहां से 15 करोड़ से अधिक नगद रुपये बरामद कर क्रिकेट के सट्टे का पर्दाफाश किया है।

दिखाने के लिए बिल्डर का काम

पुलिस ने बताया कि पीयूष चोपड़ा पिता विजेन्द्र चोपड़ा निवासी मुसद्दीपुरा लोगों को दिखाने के लिए बिल्डर का काम करता था। इसकी आड़ में बड़े पैमाने पर क्रिकेट का सट्टा संचालित करता था। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा को मिली थी। तो उन्होंने क्राइम ब्रांच और थानों की टीम को मुसद्दीपुरा और ड्रीम कालोनी पर दबिश के लिए रवाना किया था। पीूयष चोपड़ा के मुसद्दीपुरा स्थित निवास पर दबिश के पहले ही फरार हो गया था।

15 करोड़ से अधिक नगद रुपये बरामद

उसके ड्रीम 19 के मकान नंबर 17-18 पर क्राइम ब्रांच और नीलगंगा थाने की टीम ने कार्रवाई छापा मारा, जहां कार्रवाई के दौरान एसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान 15 करोड़ से अधिक नगद रुपये बरामद होने की बात सामने आई है। यह रुपये गिनने के लिए बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी। पुलिस ने 19 ड्रीम कालोनी के मकान से मोबाइल, लेपटॉप सहित सट्टे के उपयोग में आने वाले उपकरण भी बरामद किये हैं।

9 सटोरियों से 3.50 करोड़ की करंसी

यहां 9 सटोरियों से 3.50 करोड़ की विदेशी करंसी के साथ सोने के बिस्किट और आभूषण मिले है। एसपी प्रदीप शर्मा की मौजूदगी में पुलिस द्वारा शहर का सबसे बड़ा क्रिकेट का सट्टा पकड़ा गया है। ड्रीम-19 कालोनी से संचालित होने वाले क्रिकेट के सट्टे का सरगना पीयूष चोपड़ा निवासी मुसद्दीपुरा फरार हो चुका है। जबकि मौके से पुलिस ने 9 सटोरियों से 15 करोड़ इंडियन करंसी के अलावा 3.50 करोड़ की विदेशी करंसी, सोने के बिस्किट, जेवर जब्त किए हैं।

यह भी पढ़े: फेडरल गन केस में अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे हंटर बाइडेन दोषी करार, ट्रंप ने खड़े किए सवाल

यह भी पढ़े: ये घोड़े और मैदान ऐसे ही रहेंगे, नागौर से हार के बाद गरजी ज्योति मिर्धा, हनुमान बेनीवाल

Tags :
Betting on T20 Cricket World CupBetting on World Cupcricket bettingT20 Cricket World CupUjjain Cricket Bettingउज्जैन क्रिकेट सट्टेबाजीक्रिकेट सट्टेबाजीटी20 क्रिकेट विश्व कपटी20 क्रिकेट विश्व कप पर सट्टाविश्व कप पर सट्टा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article