Policeman Committed Suicide: पुलिसकर्मी ने घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस!

Policeman Committed Suicide: इंदौर। जिले के मल्हारगंज थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि घटना के समय पत्नी सहित अन्य लोग किसी काम से घर के बाहर गए हुए...
policeman committed suicide  पुलिसकर्मी ने घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या  जांच में जुटी पुलिस

Policeman Committed Suicide: इंदौर। जिले के मल्हारगंज थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि घटना के समय पत्नी सहित अन्य लोग किसी काम से घर के बाहर गए हुए थे। इसी दौरान उसने इस तरह का कदम उठाया। फिलहाल, पूरे ही मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या

मल्हारगंज थाना क्षेत्र के चौथी पलटन के सरकारी क्वार्टर में रहने वाले नवीन शर्मा ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि नवीन शर्मा सराफा थाने में हेड कांस्टेबल के रूप में पदस्थ थे। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से बीमारी के चलते वह छुट्टी पर थे। आज घटना के दौरान उसकी पत्नी और बच्चे सहित अन्य लोग घर से किसी काम से बाहर गए हुए थे। जब लौट कर आए तो देखा कि नवीन फांसी के फंदे पर झूल रहे हैं। इसके बाद उन्हें तत्काल पड़ोसियों की मदद से फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया और सीपीआर दिया गया। इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद पूरे मामले की जानकारी मल्हारगंज थाने को दी गई और मल्हारगंज पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक नवीन शर्मा की तीन बेटियां हैं। साथ ही पिछले कुछ दिनों से वह बीमार भी चल रहा है। अपनी सेहत और ड्यूटी के चलते कुछ तनाव में भी रहता था। संभवत इसी बात से परेशान होकर उसने इस तरह का कदम उठाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Housing Jihad: मुंबई में ‘हाउसिंग जिहाद’, संजय निरुपम ने लगाया हिंदुओं के खिलाफ बड़ी साजिश का आरोप

Pradeep Mishra Love Jihad: लव जिहाद पर प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान, बोले- गलत व्यक्ति के चक्कर में फंसे तो फ्रिज में मिलेंगे टुकड़े

Tags :

.