Policeman Viral Video: नशे में चूर पुलिसकर्मी ने की अपनी कार पर पेशाब, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Policeman Viral Video: इंदौर। जिले में एक पुलिसकर्मी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी नशे में धुत दिखाई दे रहा है।
policeman viral video  नशे में चूर पुलिसकर्मी ने की अपनी कार पर पेशाब  सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Policeman Viral Video: इंदौर। जिले में एक पुलिसकर्मी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी नशे में धुत दिखाई दे रहा है। शराब के नशे में मदहोश पुलिसकर्मी का वीडियो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गया। पुलिसकर्मी की पहचान पीएस खंडाते के रूप में हुई, जो देर रात शराब के नशे में मदहोश होकर बीच सड़क पर पेशाब करते नजर आ रहा था।

पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल

एक जिम्मेदार नागरिक ने नशे में धुत पुलिस वाले का पूरा वीडियो बनाया। इसके बाद उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो डालते ही वायरल हो गया। इससे लोगों ने पुलिस पर कई तरह के सवाल किए। पुलिस की छवि धूमिल हुई। वहीं, पुलिस की वर्दी को भी इस सब इंस्पेक्टर ने शर्मसार किया। जैसे ही पूरा मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया तो पुलिस ने पूरे मामले की जांच की। यह उपनिरीक्षक एमआईजी थाने पर पदस्थ हैं और पिछले तीन महीने से गैर हाजिर चल रहा है।

अधिकारी ने कही कार्रवाई की बात

इस मामले पर विभागीय जांच भी चल रही है। पूरे ही मामले में एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह का कहना है कि पूरा मामला संज्ञान में आया। तत्काल कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक पीएस खंडाते से सारी जांच वापस ले ली गई है और मामला अभी जांच में है। इस उप निरीक्षक पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि जो नजीर बनेगी। एडिशनल कमिश्नर का साफ तौर पर कहना है कि जो भी पुलिसकर्मी छवि धूमिल करने की कोशिश करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(इंदौर से संदीप शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

बचपन में D और B में नहीं समझ पाते थे फर्क, आज बन बने डिप्टी कलेक्टर, MPPSC 2d टॉपर आदित्य नारायण तिवारी की सक्सेस स्टोरी है बेहद खास

Deepika Patidar Success Story: दीपिका पाटीदार कैसे बनीं MPPSC टॉपर? आज से आप भी फॉलो करें ये सीक्रेट टिप्स

Tags :

.