Gwalior News: 5,000 करोड़ के नए कर्ज पर बोले ऊर्जा मंत्री तोमर, "विकास कार्यों के लिए लेते हैं कर्ज"
Pradhuman Singh Tomar Interview: ग्वालियर। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में ऊर्जा मंत्री और ग्वालियर से विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ऊर्जा विभाग नया 5,000 करोड रुपए का कर्ज और अन्य कुछ विषयों पर मध्य प्रदेश फर्स्ट से बातचीत की है। तोमर ने ऊर्जा आपूर्ति को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश के पास पर्याप्त और सर प्लस बिजली है। वहीं नए 5000 करोड रुपए के नए कर्ज को लेकर तोमर का कहना है कि विकास कार्यों को लेकर कर्ज लेना पड़ता है।
यहां पढ़ें उनका इंटरव्यू
सवाल - बैठक में क्या चल रहा है, कुछ आगे को लेकर योजना बन रहा है?
जवाब - यह तो संगठन की बैठक है, संगठन के साथ वरिष्ठ नेतृत्व बैठा है, मुख्यमंत्री जी बैठे हैं और यह भारतीय जनता पार्टी के कार्यशाली है कि नीचे से लोगों की भावनाओं से सुनकर के उसका निचोड़ निकाल कर जनहित का काम कैसे किया जा सके उस पर अमल करने का निर्णय बनाते हैं।
सवाल - अभी तीन सीटों पर भी उपचुनाव होना है, उसको लेकर भी कोई बातचीत हो रही है?
जवाब - हम तो 5 साल जन सेवा करते हैं और जनसेवक हैं। उसका परिणाम है की अभूतपूर्व विजय मिलती है और तीनों सीटों पर हम जीतेंगे।
सवाल - ऊर्जा विभाग कैसे चल रहा है, अभी सिंधिया के कार्यक्रम में बिजली गुल हो गई थी?
जवाब - देखिए ट्रिपिंग के कई कारण होते है। बिजली की मध्य प्रदेश में कोई कमी नहीं है और ट्रिपिंग के कारण से निश्चित रूप से कभी-कभी व्यवधान आता है। हम यह कोशिश कर रहे हैं की ट्रिपिंग कम से कम हो लेकिन ट्रिपिंग विकास के लिए होती है, मेंटेनेंस के लिए, एक्सीडेंट हो गया तो इसके कई कारण होते हैं।
सवाल - बिजली आपूर्ति को लेकर क्या योजना है?
जवाब - हमारे पास पर्याप्त और सरप्लस बिजली है।
सवाल - लाडली बहनों को देने के लिए कर्ज लिया है,सरकार ने पुराना कर्ज अभी तक चुकाया नहीं है?
जवाब - देखिए विकास के लिए कर्ज लेना पड़ता है। जो आवश्यक काम है उसके लिए सरकार कर्ज लेती है। हालांकि उसके मानक तय हैं और उसके हिसाब से हम कर्ज लेते हैं।
यह भी पढ़ें: