मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Praduman Singh Tomar: शिवपुरी विधायक ने प्रद्युम्न सिंह तोमर को खिलाई पानीपुरी, मंत्री ने लिया आलू चाप का भी स्वाद

Praduman Singh Tomar: शिवपुरी। शहर के प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर लगातार जिले का भ्रमण कर रहे हैं। मंत्री कब और कहां एकाएक पहुंच जाएं, इसकी सूचना भी नहीं लग पा रही है। इसी क्रम में आज...
08:38 PM Sep 26, 2024 IST | MP First

Praduman Singh Tomar: शिवपुरी। शहर के प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर लगातार जिले का भ्रमण कर रहे हैं। मंत्री कब और कहां एकाएक पहुंच जाएं, इसकी सूचना भी नहीं लग पा रही है। इसी क्रम में आज बुधवार की शाम प्रभारी मंत्री शहर के माधव चौक पर पानी की टिक्की का लुत्फ उठाते हुए नजर आए। ख़ास बात है कि मंत्री को शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने अपने हाथों से पानी की टिक्की और आलू चाप बनाकर खिलाया।

विजिट पर निकले थे मंत्री

जानकारी के मुताबिक़ प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर माधव चौक पर सीवर से बहते हुए पानी को देखकर रुक गए थे। यहां उन्होंने सीएमओ इशांक धाकड़ और नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा को बुलाकर गंदगी को साफ़ करवाने सहित सीवर को दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री पास ही मधुरम स्वीट पहुंच गए। यहां उन्हें विधायक देवेंद्र जैन ने अपने हाथों से पानी की टिक्की पिलाई। इसके बाद विधायक ने अपने हाथों से मंत्री तोमर को आलू की टिक्की भी बनाकर खिला दी। इस दौरान मंत्री के साथ पिछोर विधायक प्रीतम लोधी और पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़, जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने भी पानी और आलू की टिक्की का स्वाद चखा।

लोगों के बीच रहते हैं एक्टिव

बता दें कि प्रद्युम्नन सिंह तोमर की क्षेत्र पर काफी अच्छी पकड़ है। लोगों के बीच उनके काफी अच्छे संबंध हैं। वे किसी भी दल में रहें लेकिन जनता का साथ हमेशा उनके साथ बना रहा रहता है। वे जनता की लड़ाई के लिए कई बार अपनी ही पार्टी के विरुध्द खड़े हो जाते हैं। इसी के वजह से वे काफी चर्चाओं में बने रहते हैं। कभी वे सड़कों के लिए चप्पल उतार देते हैं तो कभी अस्पताल में जाकर नीचे बैठकर धरना देने लगते हैं। कभी नाले की सफाई के लिए खुद ही नाले में उतर जाते हैं।

यह भी पढ़ें:

Shivpuri Crime News: पत्नी को भरण-पोषण नहीं देने पर कोर्ट से जारी हुआ था वारंट, जेल जाने के डर से लगाई खुद को आग

Indore Crime News: इंदौर में 4 दिन पहले लापता हुए बच्चे का शव नाले में मिला, पुलिस की 8 टीमें कर रही थी तलाश

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMLA Devendra Jainmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Politics newsPolitics newsPraduman Singh TomarShivpuri Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article