Pradyuman Singh Tomar: बड़े भाई की तबियत बिगड़ने पर भावुक हुए प्रद्युम्न सिंह तोमर, एयर एंबुलेंस से हैदराबाद रवाना
Pradyuman Singh Tomar: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर की तबियत अचानक बिगड़ गई। वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। रविवार शाम तबियत ज्यादा खराब हो गई। डॉक्टर के द्वारा उनके लंग्स में इंफेक्शन बताया जा रहा है। रविवार शाम पुलिस और जिला प्रशासन ने अपोलो हॉस्पिटल से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इसके बाद एयर एंबुलेंस की मदद से उन्हें हैदराबाद के लिए रवाना कर दिया गया।
हैदराबाद में चलेगा इलाज
यहां KIMS (कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस) अस्पताल में उनका इलाज होगा। आपको बता दें कि ग्वालियर में भी हैदराबाद के ही डॉक्टर उनका ट्रीटमेंट कर रहे थे। जिला प्रशासन ने सिर्फ 20 मिनट में फूल बाग स्थित अपोलो हॉस्पिटल से विजय राजा सिंधिया एयर टर्मिनल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया। इस व्यवस्था में पुलिस और ट्रैफिक की तकरीबन 100 से ज्यादा जवान लगाए गए। इसके बाद एंबुलेंस को ग्रीन कोरिडोर से निकाला गया। सामान्य समय में लगने वाले समय से आधे समय में एंबुलेंस पेशेंट को लेकर एयरपोर्ट पहुंच गई।
ऊर्जा मंत्री का पूरा मैनेजमेंट संभालते हैं बड़े भाई
प्रदेश की ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने बड़े भाई की तबियत बिगड़ने के बाद काफी भावुक नजर आए। जब उनके भाई को हैदराबाद जाने के लिए एंबुलेंस में शिफ्ट किया जा रहा था, वह अपनी आंखों को रूमाल से पोंछते नजर आए। आपको बता दें मंत्री के बड़े भाई देवेंद्र तोमर पार्षद और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं। ऊर्जा मंत्री के चुनाव का पूरा काम प्रबंधन वही देखते थे।
डॉक्टर का यह है कहना
ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर आरकेएस धाकड़ का कहना है कि देवेंद्र तोमर को लंग्स में इंफेक्शन है। ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद के डॉक्टर इनका इलाज कर रहे हैं। बेहतर इलाज के लिए उनको हैदराबाद की KIMS हॉस्पिटल में भेजा जा रहा है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपोलो में भर्ती देवेंद्र तोमर को हैदराबाद इलाज के लिए ले जाना था। इस पर तत्काल ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एंबुलेंस को फूलबाग से एयरपोर्ट पहुंचाया गया, जहां से वे हैदराबाद के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें: Daljit Singh Show: दलजीत के प्रोग्राम का इंदौर में विरोध, बजरंग दल ने बताया संस्कृति के खिलाफ
यह भी पढ़ें: Jyotiraditya Scindia Ramp Walk: जब रैंप पर उतरे ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजनीति के बाद रैंप पर बिखेरा जलवा!