Gwalior Jila Hospital: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पेश की मिसाल, बड़े भाई के निधन पर सिविल अस्पताल में बनवाया प्रदेश का पहला ICU

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर के निधन के बाद मंत्री ने संकल्प लिया था कि वह तेरहवीं में अनावश्यक खर्चा नहीं करेंगे और उसके स्थान पर लोगों के जीवन की रक्षा करने के लिए अस्पताल में आईसीयू निर्मित करवाएंगे।
gwalior jila hospital  ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पेश की मिसाल  बड़े भाई के निधन पर सिविल अस्पताल में बनवाया प्रदेश का पहला icu

Gwalior Jila Hospital: ग्वालियर। ग्वालियर के सिविल अस्पताल को आईसीयू के रूप में एक बड़ी सौगात मिली है। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर के निधन के बाद मंत्री ने संकल्प लिया था कि वह तेरहवीं में अनावश्यक खर्चा नहीं करेंगे और उसके स्थान पर लोगों के जीवन की रक्षा करने के लिए अस्पताल में आईसीयू निर्मित करवाएंगे।

सिविल अस्पताल में ICU के साथ ही PICU भी बनेगा

बता दें कि 19 दिसंबर को मंत्री के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर का निधन हुआ था, उन्हीं की स्मृति में यह आईसीयू बनवाया गया है। सीएसआर फंड और जन सहयोग से बनाए गए 20 बैड के इस आईसीयू की खास बात यह है कि सिविल अस्पताल (Gwalior Jila Hospital) में बनने वाला मध्य प्रदेश का यह पहला आईसीयू है। सिर्फ इतना ही नहीं, सिविल अस्पताल में PICU भी बनवाया गया है। सिविल हॉस्पिटल हजीरा में ICU बनने के बाद अब गंभीर मरीजों का यहां इलाज हो सकेगा जिससे जिले के अन्य बड़े सरकारी अस्पतालों पर बोझ कम होगा।

Pradyumn singh tomar

CT Scan के लिए नहीं जाना होगा दूसरे हॉस्पिटल्स में

अभी तक ग्वालियर के सिविल हॉस्पिटल हजीरा में सीटी स्कैन मशीन नहीं थी। यहां ओपीडी में आने वाले मरीज और भर्ती मरीजों को सीटी स्कैन के लिए प्राइवेट लैब या अन्य शासकीय अस्पतालों (Gwalior Jila Hospital) में जाना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। साथ ही ऊर्जा मंत्री ने शहर के समस्त नागरिकों से अपील की है कि सिविल अस्पताल में इन मॉडर्न हेल्थ सेवाओं का संचालन सफलतापूर्वक होता रहे और साथ ही भविष्य में यहां अन्य आधुनिक हेल्थ सेवाएं जुड़ सके, इसके लिए अस्पताल की रोगी कल्याण समिति में मुक्तहस्त से दान दें।

यह भी पढ़ें:

Gwalior Bhumafia News: एमपी में माफी औकाफ मंदिरों की जमीनों पर भूमाफिया का कब्जा, सीएम से लगाई गुहार तो हरकत में आए कलेक्टर

Gwalior Rape Case: सगाई तुड़वाने की धमकी देकर नाबालिग छात्रा से किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

Alirajpur Temple Controversy: मंदिर के गेट पर लात मारने, थूकने और पंडित से अभद्रता करने पर बड़ा आक्रोश, विशेष समुदाय से है युवती

Tags :

.