मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Prahlad Patel Controversy: भीख वाले बयान पर प्रहलाद पटेल अडिग, बोले- समाज को सशक्त बनाना उद्देश्य है, अपमानित करना नहीं

पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने मीडिया में दिये बयान को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी सांझा किया और कहा कि उन्होंने यह बात अपने समाज के लोगों के बीच कही थी, जिसे वर्षों से कहते आ रहे है और आगे भी कहते रहेंगे।
07:11 PM Mar 03, 2025 IST | Sunil Sharma

Prahlad Patel Controversy: जबलपुर। मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार में मंत्री प्रहलाद पटेल के ‘भीख मांगने की आदत पड़ गई है’ वाले बयान पर सोमवार को मंत्री ने मीडिया से चर्चा में सफाई दी है। राजगढ़ के सुठालिया में दिए गए बयान पर प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर सियासी वार करते हुये कहा कि माफी तो उन्हें मांगनी चाहिए, जिन्होंने बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया। मंत्री पटेल ने कहा कि जिस कार्यक्रम में उन्होंने अपने स्वजातिजनों के बीच यह बात कही, वह पूरी तरह सामाजिक मंच था, राजनीतिक मंच नहीं, जहां कांग्रेस के नेताओं के साथ साथ अन्य सियासी नेता और सामाजसेवियों की मौजूदगी थी। ऐसे में जीतू पटवारी को यदि कार्रवाई करनी है, तो पहले अपने नेताओं पर करें, जो उनके साथ मंच सांझा कर रहे थे।

समाज को सशक्त बनाना उद्देश्य है, अपमानित करना नहीं

पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने मीडिया में दिये बयान को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी सांझा किया और कहा कि उन्होंने यह बात अपने समाज के लोगों के बीच कही थी, जिसे वर्षों से कहते आ रहे है और आगे भी कहते रहेगें। समाज के लोगों को सशक्त बनाने के लिये उनका उद्बोधन सदैव से ही प्रेरक माना गया है। प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel Controversy) ने दावा किया है कि बयान पर सियासत करने वाले पहले उनके पूरे बयान को सुने, फिर टिप्पणी करें। क्योंकि जो भी उनका पूरा बयान सुन लेगा तो उसे पता चलेगा कि मेरा उद्देश्य समाज को सशक्त बनाना था, न कि किसी को अपमानित करना।

वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा अनावरण में बयान पर मचा बवाल

लोधी समाज के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं में शुमार मध्यप्रदेश सरकार में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel Controversy) ने राजगढ़ जिले के सुठालिया में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम शामिल होकर स्वजातिजनों को संबोधित करिते हुये कहा था कि अब तो लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। नेता आते हैं, एक टोकरी में कागज मिलते हैं, मंच पर माला पहनाएंगे और एक पत्र पकड़ा देंगे। यह अच्छी आदत नहीं है। लेने की बजाय देने का मानस बनाएं। भिखारी की फौज इकट्ठी करना समाज को मजबूत नहीं, बल्कि कमजोर करना है। मुफ्त की चीजों के प्रति आकर्षण वीरांगनाओं का सम्मान नहीं है। शहीदों का सम्मान तब होगा, जब हम उनके चरित्र के साथ जीने की कोशिश करेंगे तो समाज और व्यक्ति का उत्थान होगा।

(जबलपुर से डॉ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Prahlad Patel: भाजपा के मंत्री बोले, ‘लोगों को भीख मांगने की आदत पड़ गई है’

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री प्रहलाद पटेल का X अकाउंट हैक, आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट

Vishwas Sarang MP: सारंग बोले, ‘गांधी परिवार का हिंदुत्व ढकोसला है’

Tags :
bargi bandhBargi DamCabinet Minister Prahlad Patelgovind ranipuriaJitu patwariMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsnarayan singh panwarPrahlad Patel ControversyRajgarh Newsrani avanti baiRani Avanti Bai birthplacevipin kumar davidएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article