मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

हिंदू राष्ट्र की मांग पर पंचायत मंत्री का बड़ा बयान, बोले- हमारे संत कह रहे हैं तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए, हर हिंदू को गर्व होना चाहिए

Prahlad Patel on Hindu Rashtra दमोह: हिंदुओं को एकजुट करने के उद्देश्य से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा शुरू की गई सनातन हिंदू पदयात्रा (Bageshwar Dham Pad Yatra) दिन-प्रतिदिन बड़ा रूप लेती जा रही है।...
10:35 AM Nov 25, 2024 IST | Vivek Sen

Prahlad Patel on Hindu Rashtra दमोह: हिंदुओं को एकजुट करने के उद्देश्य से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा शुरू की गई सनातन हिंदू पदयात्रा (Bageshwar Dham Pad Yatra) दिन-प्रतिदिन बड़ा रूप लेती जा रही है। बागेश्वर बाबा की इस यात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। भारी समर्थन को देखते हुए देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग हो रही है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की इस यात्रा और मांग पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी हामी भर दी है। मंत्री प्रहलाद पटेल ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है।

हिंदू राष्ट्र की मांग पर पंचायत मंत्री का बड़ा बयान

दमोह पहुंचे पंचायत एवं सामाजिक न्याय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू पदयात्रा का समर्थन (Prahlad Patel on Hindu Rashtra) किया है। उन्होंने कहा है, "मुझे लगता है कि जिस पीठ पर वो बैठे हैं, वहां उनकी प्रतिष्ठा और उनके अनुयाई भारी तादाद में हैं। मुझे लगता है कि यह उनका काम ही है और मैं एक सनातन का पैदा हुआ सनातनी हूं, तो मैं यही कहूंगा कि बागेश्वर धाम की यात्रा सफल हो। सत्य सनातन धर्म की जय।"

हिंदू राष्ट्र बनने की उठ रही मांग पर ये क्या बोल गए मंत्री प्रहलाद पटेल

वहीं, हिंदू राष्ट्र बनने की उठ रही मांग पर प्रहलाद पटेल ने कहा कि यदि हमारे संत यह बात कहते हैं तो किसी को उस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए और हर हिंदू (Sanatan Hindu Ekta Padyatra) को इस बात को लेकर गर्व होना चाहिए। बता दें कि, रविवार (24 नवंबर) को पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने दमोह में अधिकारियों से बातचीत की और पंचायती राज को लेकर काफी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि चार माह पहले उन्होंने प्रत्येक पंचायत के सभी काम रोक दिए थे।

अच्छा काम करने वाले ब्लॉक को 3 करोड़ की राशि

मंत्री प्रहलाद पटेल (Panchayat and Rural Development Minister Prahlad Patel) के मुताबिक, सरपंचों ने बिना नाराजगी जताए उसमें सहभागिता निभाई और संयम बनाए रखा। मध्य प्रदेश में 2 लाख 48000 रुके हुए काम पूरे हुए हैं। अभी 20 दिन पहले खेत-सड़क, खेत-तालाब और ग्रोवर रोड के काम खोल दिए गए हैं। अब ब्लॉक स्तर पर मॉनिटरिंग होगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो ब्लॉक अच्छा काम करेगा उसे 3 करोड़ रुपए दिए जाएंगे और जो ब्लॉक ठीक काम नहीं करेगा उसे भी राशि दी जाएगी लेकिन केवल एक करोड़।

मध्य प्रदेश में 1250 नए पंचायत भवन बनाने की तैयारी

पंचायत एवं सामाजिक न्याय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा, "दूसरा फैसला यह है कि मध्य प्रदेश में 1250 नए पंचायत भवन बनाए जाएंगे, जिनकी डिजाइन बदली गई है। अब ऐसे भवन बनेंगे कि उस भवन के ऊपर दो मंजिला भवन और बन सकेगा। फैसला मुख्यमंत्री को लेना है और वह भी विदेश में हैं। मुख्यमंत्री के आने के बाद यह काम भी हो जाएगा। मेरी इच्छा है कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर इन कामों का भूमि पूजन हो और 25 दिसंबर को इन पंचायत भवनों में पहली ग्राम सभा हो। ढाई साल बाद पंचायत चुनाव है इसलिए प्रयास है कि जल्द से जल्द प्रदेश के प्रत्येक पंचायत में खुद का भवन हो।"

ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham Pad Yatra: सनातन हिंदू एकता पद यात्रा में तीसरे दिन टी. राजा ने कहा, “गाय खाने वाला हमारा भाई कैसे हो सकता है”

ये भी पढ़ें: DGP Rakesh Makwana: एमपी के नए डीजीपी की कहानी, जिनके 3 साल में 7 बार तबादले हुए, सीआर भी खराब कर दी गई

Tags :
Bageshwar Dham Pad YatraCM Mohan Yadav Foreign TripMP BJP governmentMP BJP LeaderMP CM Mohan YadavPrahlad Patel on Hindu RashtraPrahlad Patel Visit DamohRural Development Minister Prahlad PatelSanatan Hindu Ekta Padyatraदमोह दौरे पर प्रलादपटेलपंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीबागेश्वर धाम पीठाधीश्वरविदेश दौरे पर सीएम मोहन यादवसनातन हिंदू एकता पदयात्रा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article