Prahlad Singh Patel: कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने रोकी प्रहलाद पटेल की गाड़ी, प्रभारी मंत्री ने ज्ञापन लेने से किया मना
Prahlad Singh Patel: भिंड। जिला कांग्रेस ने आज केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की गाड़ी रोक कर उन्हें जनसमस्याओं के निपटारे के लिए ज्ञापन देने का प्रयास किया। हालांकि मंत्री (Prahlad Singh Patel) ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया। ऐसे में विपक्षी दलों ने मंत्री और भाजपा को अपने निशाने पर ले लिया।
मंत्री बनने के बाद आज पहली बार आए थे भिंड में
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल भिंड प्रभारी बनाए जाने के बाद भिंड में उनका प्रथम आगमन हुआ है। जैसे ही मंत्री प्रहलाद पटेल सुभाष तिराहे पर पंहुचे तो कांग्रेस जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा ने गाड़ी के आगे खड़े होकर अपने कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल का घेराव किया।
प्रभारी मंत्री ने ज्ञापन लेने से किया मना
प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल को कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन, सड़कों पर घूम रहीं बेसहारा गोवंश एवं शिक्षा, स्वास्थ्य तथा बिजली विभाग में अव्यवस्थाओं को दूर करने की मांग को लेकर ज्ञापन देने का प्रयास किया। परन्तु प्रभारी मंत्री ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया और आगे निकल गए।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना
प्रहलाद पटेल (Prahlad Singh Patel) द्वारा ज्ञापन लिए जाने से मना करने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुशवाहा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। कुशवाहा ने कहा कि प्रभारी मंत्री के पास जनता के जो मुद्दे हैं, उनका जवाब नहीं है। उन्होंने हिटलरशाही रवैया अपनाते हुए ज्ञापन लेने से मना कर दिया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा यही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि समय आने पर जवाब दिया जाएगा और सरकार के आगे जो भी कार्यक्रम होंगे, उनका कांग्रेस विरोध करेगी।
यह भी पढ़ें:
Indore Crime News: मकान हड़पने के लिए पड़ोसी ने खोद डाली सुरंग, शिकायत करने पर भी नहीं जागी पुलिस