मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Prayagraj Yatra: इस अद्भुत मनोकामना के साथ 400 किलोमीटर पैदल चलकर महाकुंभ पहुंचेंगे भिंड के युवा, लगाएंगे संगम में डुबकी

मन में अपनी अद्भुत मनोकामना पूरी होने की लालसा लिए भिंड शहर से प्रयागराज के लिए करीब एक दर्जन भक्तों का दल मंगलवार को मंदिर में आशीर्वाद लेकर निकल पड़ा।
01:08 PM Feb 07, 2025 IST | Sunil Sharma

Prayagraj Yatra: भिंड। पूरे 144 साल बाद बने शुभ संयोगों में हो रहे इस महाकुंभ में कई अद्भुत नजारे देखने को मिल रहे हैं। वही देश-विदेश से भी करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं मगर भिंड के युवा भक्तों का जुनून देखते ही बनता है। वह भिंड से प्रयागराज पद यात्रा करते हुए गौ माता की रक्षा एवं देश की खुशहाली के लिए निकले हैं। उनके इस कदम की हर कोई प्रशंसा करता नजर आ रहा है।

देश की खुशहाली और गौमाता की रक्षा के लिए करेंगे यह यात्रा

भिंड शहर से प्रयागराज के लिए करीब एक दर्जन भक्तों का दल मंगलवार को मंदिर में आशीर्वाद लेकर निकल पड़ा जिनका जगह-जगह स्वागत हो रहा है। भिंड से करीब एक दर्जन युवा पदयात्रा कर प्रयागराज पहुंचेंगे जहां वह आस्था की डुबकी लगाएंगे। युवाओं का कहना है कि भिंड से प्रयागराज की पैदल यात्रा देश की खुशहाली एवं गौमाता की रक्षा के लिए कर रहे हैं, प्रयागराज के लिए पद यात्रा में निकले युवाओं का जगह स्वागत हो रहा है। युवा भक्तों का यह दल 8 दिन में भिंड से प्रयागराज पहुंचेगा।

400 किलोमीटर की दूरी तय कर संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी

भिंड से प्रयागराज जाते समय सभी युवा भक्तों ने पहले मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया और पद यात्रा (Prayagraj Yatra) का शुभारंभ करने से पहले स्थानीय लोगों ने फूलमाला पहनाकर एवं तिलक लगाकर उनकी यात्रा को रवाना किया और सफल यात्रा की कामना की। प्रयागराज पदयात्रा को लेकर कुलदीप तोमर ने कहा कि सभी युवाओं का लक्ष्य है कि 8 दिन में 400 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रयागराज पहुंचेंगे और संगम में 12 तारीख को होने वाले अम्रत स्नान में आस्था की डुबकी लगाएंगे।

भिंड से प्रयागराज पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के नाम

भिंड से प्रयागराज के लिए संगम में अमृत स्नान करने एवं देश की खुशहाली और गौर माता की रक्षा की कामना के लिए करीब एक दर्जन युवा पदयात्रा (Prayagraj Yatra) पर निकले हैं जिनके नाम है कुलदीप तोमर, अखिलेंद्र तोमर, राम लखन बिधोलिया, करू राजावत, प्रदीप तोमर, प्रांतक भदौरिया, शिवम शर्मा, अजय सिंह, मोनू तोमर, पिंकू राठौर, विवेक पुरोहित, शैलेश राजावत इत्यादि नाम शामिल है।

(भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Mahakumbh Amrit Snan: अमृत स्नान पर दोपहर तक 1.6 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, संगम तट पर 10 किलोमीटर तक जनसैलाब

Kumbh Documentary : इस ओटीटी प्लेटफार्म पर देखें अघोरियों के जीवन पर बनी ये डॉक्यूमेंट्री फिल्मे

Mahakumbh Amrit Snan: बसंत पचंमी पर महाकुंभ में करोड़ों भक्तों ने लगाई डुबकी

Tags :
Bhind Newsbhind to prayagraj yatraMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmahakumbh 2025mahakumbh 2025 factsMahakumbh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPrayagraj MahakumbhPrayagraj Yatraएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article