मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Pregnant Death Betul: उसे प्रेमिका नहीं बल्कि उसकी दौलत से प्यार था, प्रेगनेंट का पता चलते ही प्रेमी ने...!

Pregnant Death Betul: बैतूल। प्रेमिका का बैंक बैलेंस देखकर प्रेमी की नियत खराब हो गई। उसने यहीं से पूरा गेम प्लान किया और झूठे प्रेम की कहानी रची।
06:42 PM Dec 26, 2024 IST | Manoj Deshmukh

Pregnant Death Betul: बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में एक युवती को शादी के झांसे में फंसाकर उसका शारीरिक शोषण करने और युवती के बैंक में जमा लाखों रुपए हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया। युवती गर्भवती थी, जिसे उसका प्रेमी ही जिला अस्पताल में भर्ती करके फरार हो गया था। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई थी। इसके बाद से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। आरोपी ने दो अलग-अलग नामों के आधार कार्ड से दो बैंक खाते बनवा रखे थे और इन खातों के ज़रिए अपनी ही प्रेमिका के साथ ठगी कर रहा था ।

प्रेमी की नजर लड़की की दौतर पर थी

बैतूल के जिला अस्पताल में 16 दिसम्बर के दिन एक ऑटो रुका, जिसमे से एक युवती को उतारा गया। यह युवती लगभग बेसुध अवस्था में थी। युवती को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद उसके साथ आया युवक फरार हो गया। इधर इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। युवती की पहचान शोभा कवड़े के रूप में हुई और पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि वो गर्भवती भी थी। साथ ही युवती के परिजनों ने बताया कि शोभा के खाते में पिता के रिटायरमेंट में मिले लाखों रूपए थे। पुलिस ने मामले में शोभा के प्रेमी पवन पवार की तलाश शुरू की क्योंकि इस वारदात के सारे राज वही खोल सकता था।

दस दिन बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार

दस दिनों के बाद आखिरकार आरोपी पवन पवार पुलिस की गिरफ्त में आ गया और फिर पुलिस पूछताछ में उसने सारे राज उगल दिए। पवन पिछले दो साल से शोभा के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था लेकिन उसका मकसद प्यार नहीं बल्कि शोभा के बैंक खाते में जमा लाखों रुपए थे। आरोपी ने पवन पवार और राजा अली के नाम से दो अलग-अलग आधार कार्ड बना रखे थे और दोनों आधार कार्डों से दो बैंक खाते खुलवाए थे। इसके बाद पवन ने शोभा के बैंक अकाउंट से लगभग 8 लाख रूपए खुद के दोनों खातों में ट्रांसफर कर लिए।

इन रुपयों से पवन ने दो अर्टिगा कार और एक एक्टिवा फाइनेंस करवा ली थी। लेकिन इस बीच शोभा के गर्भवती होने की जानकारी उसे मिली। एक दिन अचानक शोभा की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद पवन ने उसे लाकर जिला अस्पताल में भर्ती किया और फरार हो गया । इलाज के दौरान शोभा की मौत हो गई और पोस्टमार्टम में उसके गर्भवती होने का खुलासा हुआ। पुलिस ने पवन के पास से दोनों कार और एक्टिवा बरामद कर ली और पवन के खिलाफ मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ें:

MP Pratap Sarangi: संसद परिसर में चोटिल हुए BJP सांसद प्रताप सारंगी, बोले- राहुल गांधी ने दिया धक्का

MP Mohan Cabinet Meeting: 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक मोहन मंत्रिमंडल के बड़े फैसले, धान किसानों को प्रोत्साहन राशि देगी सरकार

Tags :
Betul newsCheating with girlfriendCrime Newsfalsely promised to marry girl for moneyfraud newsgirlfriend dies in hospitallover hatched conspiracy for moneyMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPregnant Death BetulPregnant girlfriendTop NewsViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article