मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

President Draupadi Murmu Indore Visit: दौरे के दौरान होल्कर कालीन कोठी में रुकेंगी राष्ट्रपति महामहिम, महाकाल दर्शन करने उज्जैन भी जाएंगी

President Draupadi Murmu Indore Visit: इंदौर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिन के दौरे पर इंदौर आ रही हैं। इस दौरान वह इंदौर के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी और उज्जैन के दर्शन करने के साथ ही अगले दिन इंदौर के...
03:47 PM Sep 17, 2024 IST | Sandeep Mishra

President Draupadi Murmu Indore Visit: इंदौर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिन के दौरे पर इंदौर आ रही हैं। इस दौरान वह इंदौर के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी और उज्जैन के दर्शन करने के साथ ही अगले दिन इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होगीं। फिलहाल इस दौरान राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर विभिन्न तरह की योजनाएं पुलिस के द्वारा बनाई गई हैं। जिस जगह पर राष्ट्रपति रुकेंगी, उसको लेकर कई तरह की व्यवस्था इंदौर पुलिस के द्वारा की गई हैं।

यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिन के दौरे पर इंदौर आ रही हैं। इस दौरान वह इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन का भूमि पूजन करेंगी तो वहीं यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भी शिरकत करेंगी। साथ ही वह उज्जैन भी जाएंगी। राष्ट्रपति एक दिन रेजिडेंसी कोठी पर भी रुकेंगी जिसके चलते रेसीडेंसी कोठी पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई तरह की तैयारी की गई हैं। सुरक्षा को लेकर विभिन्न तरह की व्यवस्था भी पुलिस के द्वारा की गई हैं। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति 18 सितंबर को इंदौर आकर सबसे पहले मृगनयनी इंपीरियल पहुंचेगी और कलाकारों से मिलेंगी।

इसके अगले दिन 19 सितंबर को महाकाल दर्शन करने उज्जैन जाएंगी और दोपहर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। तय कार्यक्रम के मुताबिक राष्ट्रपति 18 सितंबर को शाम 4:30 बजे इंदौर पहुंचेगी और शाम 5:15 पर वह एमजी रोड स्थित मृगनयनी जाएंगी, जहां वे हस्त शिल्प कलाकारों से मुलाकात करेंगी।

रेसिडेंसी कोठी पर करेंगी विश्राम

रात को भोजन रेसीडेंसी कोठी पर ही होगा और वहीं पर विश्राम होगा। इसके बाद अगले दिन 19 सितंबर को सुबह 9:30 बजे राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से उज्जैन जाएंगी। 19 सितंबर को शाम 4:45 पर एयरपोर्ट से झारखंड के लिए रवाना होंगी तो वहीं यह भी बताया जा रहा है कि मृगनयनी के कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न नेशनल अवार्ड एवं पदम श्री सम्मानित शिल्पकारों से सौजन्य भेंट करेंगी तथा प्रदेश की पारंपरिक कलात्मक माहेश्वरी, चंदेरी, आदि साड़ियों का अवलोकन करेंगी। इंदौर एयरपोर्ट से लेकर रेसीडेंसी कोठी तक तकरीबन 2500 से अधिक पुलिस जवान तैनात रहेंगे। वहीं, सीसीटीवी के माध्यम से भी सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस के द्वारा निगरानी रखी जाएगी।

जिस रेसीडेंसी में रुकेगी राष्ट्रपति वह होलकर कालीन

बता दें कि राष्ट्रपति इंदौर की जिस रेसीडेंसी कोठी में रुकेंगी, वह होलकर कालीन बताया जा रहा है। होलकर कालीन इस रेसीडेंसी कोठी की स्थापना अंग्रेजों ने की थी। जब अंग्रेज मालवा में अपने पैर पसार रहे थे तो उन्होंने रेसीडेंसी कोठी को चुना था। यहीं से मालवा रीजन पर नजर रखते थे। इसके बाद इस कोठी को उन्होंने होलकारों को सौंप दिया। इसके बाद काफी समय तक यह कोठी होलकारों के पास रही।

साथ ही यह भी बताया जाता है कि होलकर रेसीडेंसी कोठी में शिकार गृह के लिए आया करते थे। वहीं, रेसीडेंसी कोठी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पहले कई और वीआईपी रह चुके हैं। वहीं, जिस तरह से रेसीडेंसी कोठी पर राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू रुकेंगी, उसके चलते एक बार फिर रेसीडेंसी कोठी का कायाकल्प किया गया है। साथ ही सुरक्षा के चलते पुलिस के द्वारा यहां से सीसीटीवी के साथ ही पांच सो से अधिक जवान तैनात रहेंगे।

ये भी पढ़ें: Mauganj Local News: युवक को पीटकर चोटी उखाड़ी, जनेऊ तोड़ा, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

ये भी पढ़ें: Daughter And In-Laws Beaten: बेटी की लव मैरिज से भड़के पिता ने बेटी, दामाद, सास-ससुर की कर दी पिटाई, बड़े ससुर की मौत

Tags :
Indore Newsindore news in hindiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Politics newsPolitics newsPresident Draupadi MurmuPresident Draupadi Murmu will visit Indoreएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article