PM Modi Bageshwar Visit: पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू आएंगे बागेश्वर धाम, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा
PM Modi Bageshwar Visit: खजुराहो। मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने बुधवार को खजुराहो का एक दिवसीय दौरा किया। अपने खजुराहो दौरे के दौरानउन्होंने सबसे पहले संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती के अवसर पर मंदिर में दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति आएंगे बागेश्वर धाम
मंदिर में दर्शन के बाद शर्मा गढ़ा बागेश्वर धाम पहुंचे, जहां बागेश्वर बालाजी के दर्शन किए और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की। यह मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे (PM Modi Bageshwar Visit) की तैयारियों के संदर्भ में थी। प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही राष्ट्रपति मुर्मू भी 26 फरवरी को बागेश्वर धाम पर आयोजित 251 कन्याओं के विवाह महोत्सव में शामिल होंगी।
तैयारियों का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए
पीएम मोदी तथा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बागेश्वर धाम दौरे को देखते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कार्यक्रम स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया और यहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री, स्थानीय विधायक, एसपी, कलेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के आगमन (PM Modi Bageshwar Visit) को लेकर सभी तैयारियों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
(खजुराहो से गौरव मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Bageshwar Dham Kanya Vivah: 26 फरवरी को होगा 251 कन्याओं का विवाह, महाकुंभ भगदड़ पर दी सफाई!
Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, बताई यह वजह