मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dowry Harassment Accused Absconding: पुलिस को चकमा देकर हॉस्पिटल से आरोपी फरार, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Dowry Harassment Accused Absconding: जबलपुर। जिले के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल हॉस्पिटल से कटनी जेल से इलाज के लिए भेजा गया बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस कस्टडी से फरार बंदी का डेंगू का इलाज चल...
03:09 PM Oct 29, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Dowry Harassment Accused Absconding: जबलपुर। जिले के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल हॉस्पिटल से कटनी जेल से इलाज के लिए भेजा गया बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस कस्टडी से फरार बंदी का डेंगू का इलाज चल रहा था। गढ़ा पुलिस ने बंदी के फरार होने पर प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। वहीं, बंदी की निगरानी में लापरवाही बरतने पर कटनी पुलिस अधीक्षक ने 4 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया।

दहेज उत्पीड़न बंदी हॉस्पिटल से फरार

जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल हॉस्पिटल में बंदियों की सुरक्षा में लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। यहां पुलिस को चकमा देकर इलाजरत बंदी फरार हो गया। कटनी जेल से डेंगू पॉजिटिव बंदी संतू उर्फ छोटू भूमिया पिता परमलाल भूमिया उम्र 21 साल निवासी ग्राम राखी थाना स्लीमानाबाद जिला कटनी को इलाज के लिए लाया गया था।

इस बंदी को साल 2022 से दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या (Dowry Harassment Accused Absconding) के लिए विवश करने के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था। बीते दिनों कटनी में उसकी तबियत खराब हुई। डॉक्टरों ने जांच में डेंगू की पुष्टि की। बंदी को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया, जहां मेडिकल हॉस्पिटल के जेल वार्ड में उसका इजाल चल रहा था।

सुरक्षा में चूक से 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

पुलिस कस्टडी से अस्पताल में इलाजरत बंदी की हथकड़ी खोलकर फरार होने से सुरक्षा में घोर लापरवाही उजागर हुई। जबकि, हैरानी इस बात की है कि मेडिकल हॉस्पिटल में सुरक्षा के नाम पर सिक्योरिटी एजेंसी और सुरक्षा कर्मियों पर भारी भरकम वेतन खर्च हो रहा है। हॉस्पिटल में सिक्योरिटी गार्ड और बाउंसरों की मौजूदगी के साथ-साथ पुलिस बल तैनात रहता है। दहेज प्रताड़ना के आरोपी बंदी के जेल में इलाज के दौरान हथकड़ी छुड़ाकर फरार हुए संतू भूमिया की सुरक्षा में तैनात 4 पुलिसकर्मियों प्रधान आरक्षक दिनेश रजक, आरक्षक अमित सिंह, आरक्षक जयंत कोरी और आरक्षक राजेश कुमार को कटनी एसपी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

बाथरूम की खिड़की फांदकर भागा बंदी

दहेज प्रताड़ना के आरोपी संतू भूमिया ने सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को चकमा दिया। संतू ने बाथरूम जाने की बात कही और जब उसे टॉयलेट ले जाया गया, तो संतू ने हथकड़ी खुलवाई और टॉयलेट के लिए बाथरूम में चला गया। जब काफी देर तक संतू टॉयलेट से बाहर नहीं आया तो उसे आवाज दी। जब कोई जवाब नहीं मिला तो बाथरूम में जाकर देखा गया, जहां बाथरूम की इमरजेंसी खिड़की से कैदी के फरार होने का पता चला। मलसन कैदी ने जेल वार्ड से भागने के लिए बाथरूम की इमरजेंसी खिड़की से कूदकर भागने का रास्ता ढूंढ निकाला।

यह भी पढ़ें:

MP Gwalior Police: ग्वालियर पुलिस महकमे में जल्द बड़ा बदलाव, सालों से एक ही थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों की बनेगी लिस्ट

Umaria Crime News: थाने के पास बेच रही थी गांजा, समझाने पर भी नहीं मानी तो कलेक्टर ने कर दी चौंकाने वाली कार्यवाही

Tags :
4 policemen suspendedaccused prisoner absconded from hospitaldengue feverDowry harassmentDowry Harassment Accused AbscondingJabalpur newsKatni newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article