मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Procession Of Speculators: ब्यावरा और खिलचीपुर में पुलिस ने निकाला सटोरियों का जुलूस

Procession Of Speculators: राजगढ़। जिले के ब्यावरा और खिलचीपुर में चल रहे सट्टे के अवैध कारोबार को लेकर गुरुवार को पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई।
07:50 PM Jan 23, 2025 IST | Pushpendra

Procession Of Speculators: राजगढ़। जिले के ब्यावरा और खिलचीपुर में चल रहे सट्टे के अवैध कारोबार को लेकर गुरुवार को पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने ब्यावरा में करीब 11 और खिलचीपुर में 4 सटोरियों को गिरफ्तार कर शहर के प्रमुख चौराहों से उनका जुलूस निकाला गया। इस दौरान सटोरियों ने पुलिस हमारी बाप है, सट्टा खेलने पाप है के नारे भी लगाए।

सटोरियों का निकला जुलूस

राजगढ़ जिले के ब्यावरा और खिलचीपुर में पुलिस के द्वारा अवैध सट्टे पर कार्रवाई करते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान गुरूवार ब्यावरा पुलिस के द्वारा ब्यावरा सिटी थाने से पीपल चौराहा, ओल्ड एबी रोड सहित नगर के प्रमुख मार्ग पर पुलिस के द्वारा सटोरियों का जुलूस निकाला गया। इस दौरान सटोरियों के द्वारा सट्टा खेलना पाप है। पुलिस हमारी बाप है के नारे भी लगाए। ब्यावरा सिटी थाना प्रभारी विरेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि मुखबिर सूचना पर ब्यावरा शहर के अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर जुआ सट्टा खेलने वाले 11 लोग अरविंद हरिजन, राहुल नाथ , महेंद्र राजपूत दीपक गुर्जर ,गणेश कुशवाहा अभिषेक मेवाडा मुस्तफा मोहम्मद मनीष,मोहन मेवाड़ा , कालू मेवाड़ा, विनोद जाट, बालू गुप्ता को पकडे जिनमें से 06 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया।

रूपए और ताश जब्त

आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया। इनसे कुल नगदी रुपए 5500 एवं सट्टा उपकरण ताश की गड्डी जप्त की गई। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर तहसीलदार के समक्ष पेश किया गया, जहां से सभी के जेल वारंट तैयार होकर सभी को जेल भेजा जाएगा। वहीं खिचलीपुर पुलिस के द्वारा गुरूवार को चार सटारेयियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5220 रुपये नगद बरामद किए गए। इसके साथ ही 4 मोबाईल भी जब्त किए गए।

(राजगढ़ से गोविंद सोनी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MDMA Drug Factory: मंदसौर में MDMA ड्रग बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, संतरे के बगीचे में चल रहा था ड्रग्स का काला धंधा

Indore Drugs News: नशा कर लड़कियों के कपड़े पहनता था डॉक्टर, कर्जा लेकर खरीदी थी ड्रग्स

Tags :
Beawar newsBreaking NewsCrime NewsKhilchipur NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolice took out a procession of bookiesProcession Of SpeculatorsRajgarh NewsTrending Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article