मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

PubG Game Addict: गेम खेलने के लिए मोबाइल नहीं मिलने पर एक छात्र ने जहरीली वस्तु खाकर दी जान

PubG Game Addict: इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के नंदबाग इलाके में एक छात्र के द्वारा मोबाइल पर गेम नहीं खेलने देने पर आत्महत्या कर ली गई। कृष्णा नामक छात्र ने इसलिए जहरीली वस्तु खाकर अपनी जान दे दी...
06:07 PM Sep 21, 2024 IST | Sandeep Mishra

PubG Game Addict: इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के नंदबाग इलाके में एक छात्र के द्वारा मोबाइल पर गेम नहीं खेलने देने पर आत्महत्या कर ली गई। कृष्णा नामक छात्र ने इसलिए जहरीली वस्तु खाकर अपनी जान दे दी क्योंकि वह मोबाइल पर गेम खेलने का आदी हो चुका था। उसकी इस आदत से घरवाले भी परेशान हो गए थे। आइए जानते हैं कि गेम आपके बच्चों को किस तरह से प्रभावित कर सकता है।

दिन-रात सिर्फ पबजी में डूबा रहता था छात्र

इंदौर से एक बार फिर से दुखी करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बच्चे के द्वारा मोबाइल पर गेम नहीं खेलने देने पर आत्महत्या कर ली। वह दिन भर मोबाइल पर पबजी गेम खेलता रहता था। उसकी यही बात घरवालों को भी परेशान करने लगी थी। ना ही उसे खाने की कोई सुर्त और ना ही पानी पीने का होश रहता। बस दिनभर मोबाइल के सामने गेम पर ही दिन और रात बीतता। परिजनों ने भी उसकी इस आदत से परेशान होकर काफी समझाया लेकिन उसके सिर पर तो जैसे मोबाइल पर पबजी गेम खेलने का भूत सवार हो गया था।

मोबाइल नहीं देने पर आत्महत्या

पुलिस के मुताबिक मोबाइल पर गेम खेलने की लत को छुड़वाने के लिए उसके घर वालों ने उसका मोबाइल पैतृक गांव भेज दिया था। इसके बाद से ही वह मोबाइल पर गेम नहीं खेल पाने के कारण असहज महसूस करने लगा था। छात्र दिनभर उदास सा रहने लगा। इसी असहजता के प्रभाव में आकर उसने जहरीली वस्तु खाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, इस पूरे मामले में बाणगंगा पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बच्चों को मोबाइल से रखें दूर

अगर आप भी अपने बच्चों को मोबाइल का आदी बना चुके हैं तो सतर्क हो जाइए। यदि बच्चा अधिक समय मोबाइल पर गेम खेलने में बिताता है तो उसके दिमाग पर भी खराब असर हो सकता है। इससे बच्चे को सिर्फ मोबाइल के अलावा और कुछ नहीं सूझता। उसमें चिड़चिड़ापन, जिद्दीपन, अकेलापन और असहज जैसी जैसी होती हैं। एक घुटन सी होने लगती है, जैसे लाइफ में अब कुछ बचा ही नहीं है। इसलिए मोबाइल पर जब तक कोई जरूरी काम नहीं हो तब तक बच्चों को उससे दूर रखें।

ये भी पढ़ें: आखिर पाकिस्तान को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने ऐसा क्या कह दिया कि शुरू हो गया बवाल, यहां देखिए वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें: Cow As National Animal: गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाने के लिए शंकराचार्य करेंगे आंदोलन

Tags :
Banganga Police StationCrime NewsIndore Newslost his life due to PubgMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMobile addictmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPubG Game Addictstudent committed suicideएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article