मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MPPSC Exam Notification: एमपीपीएससी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी, आयोग ने किया राज्य सेवा परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी

MPPSC Exam Notification: इंदौर। राज्य में पीएससी की परीक्षा देने वालों के लिए खास खबर है। आयोग ने एमपीपीएससी 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है।
09:55 PM Jan 01, 2025 IST | MP First

MPPSC Exam Notification: इंदौर। राज्य में पीएससी की परीक्षा देने वालों के लिए खास खबर है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। नोटिफिकेशन की मानें तो 18 विभागों के 158 पदों पर भर्ती की जाएगी। फरवरी महीने के तीसरे सप्ताह में परीक्षा रखी गई है। कैंडीडेट्स रजिस्ट्रेंशन के लिए तीन जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

इन पदों के लिए होगी परीक्षा

एमपी लोक सेवा आयोग ने 17 जनवरी तक लिंक खुली रखी है। त्रुटि सुधार के लिए आठ से 19 जनवरी तक का समय दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार 16 फरवरी को परीक्षा रखी गई। परीक्षा के माध्यम से 10 एसडीएम, 22 उप पुलिस अधीक्षक, 10 अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, 65 बाल विकास परियोजना अधिकारी, 14 वित्त विभाग, 7 सहकारी निरीक्षक सहित 158 पद भरे जाएंगे। वहीं, आयोग ने सीटों का विभाजन कर दिया है। 38 अनारक्षित, 24 एससी, 48 एसटी, 35 ओबीसी और 13 ईडब्ल्यूएस के लिए सीटें आरक्षित हैं।

52 जिलों में बनाए गए एग्जाम सेंटर

आयोग ने पीएससी की परीक्षा के लिए इंदौर, उज्जैन, धार, झाबुआ, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, हरदा, सीहोर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, सागर सहित 52 जिलों में परीक्षा के लिए सेंटर बनाने का फैसला किया। आयोग के अनुसार 16 फरवरी को दो शिफ्टों में एग्जाम होंगे। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच सामान्य अध्ययन और दोपहर 2.15 से 4.15 बजे के बीच सामान्य अभिरुचि परीक्षण का पेपर होगा। परीक्षा को लेकर आयोग ने दिसंबर में अधिसूचना जारी करने की तैयारी कर ली थी। 55 पदों पर भर्ती होनी थी लेकिन दिसंबर के दूसरे सप्ताह में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने पद बढ़ाने की मांग रखी। इसके चलते आयोग ने विभागों से पदों की जानकारी दोबारा बुलवाई। फिर 158 पदों के लिए परीक्षा करवाने पर सहमति बनी।

यह भी पढ़ें:

Career in Cryptocurrency: ऐसे बनाएं क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन सेक्टर में कॅरियर, खूब बरसेंगे नोट

Yogesh Surajiya: बुरहानपुर के योगेश ने बढ़ाया राज्य का मान, हिमाचल की सबसे ऊंची चोटी की फतह

Tags :
2025education newsExam CentreHindi NewsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMPPSC 2025MPPSC Exam 2025MPPSC Exam NotificationNew PostNews UpdatePublic Service CommissionPublic Service Commission Exam 2025 NotificationRecruitmentSeat ReservationState Service ExaminationtopnewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़नोटिफिकेशन जारीमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजराज्य सेवा परीक्षा 2025लोक सेवा आयोगलोक सेवा आयोग परीक्षा 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article