मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Raghav Blame BJP: षडयंत्र के पीछे कौन है नहीं जानता, लेकिन मुझे फंसाया गया था - राघवजी

Raghav Blame BJP: भोपाल। शिवराज सरकार में वित्त मंत्री रहे राघवजी का दर्द छलक उठा। उन्होंने कहा कि मंत्री रहते मुझे ऐसे केस में फंसाया गया जो कि केस चलाने लायक ही नहीं था।
08:06 PM Jan 02, 2025 IST | Saraswati Chandra

Raghav Blame BJP: भोपाल। शिवराज सरकार में वित्त मंत्री रहे राघवजी का दर्द छलक उठा। उन्होंने कहा कि मंत्री रहते मुझे ऐसे केस में फंसाया गया जो कि केस चलाने लायक ही नहीं था। राघवजी के अनुसार, हाई कोर्ट ने भी कहा कि ये केस चलाने लायक ही नहीं था। जब राघवजी से पूछा गया कि वो कौन था, जिसने आपके लिए षडयंत्र किया। तब उन्होंने सीधा किसी का नाम नहीं लिया लेकिन ये जरूर कहा कि सरकार ने मेरे खिलाफ मामला दर्ज कराया। जबकि जो कहता था कि मैंने मामला खोला है वह व्यक्ति सुसाइड कर चुका है। उनका कहना है कि मैं कैसे कह दूं कि इस षडयंत्र के पीछे कौन है।

बीजेपी में नहीं वरिष्ठों को सम्मान

वहीं, उनका दर्द बीजेपी में वरिष्ठों की अनदेखी के लिए भी छलका। उन्होंने कहा कि वरिष्ठों को बीजेपी में सम्मान नहीं मिल रहा है। जो पीढ़ी रही है उसका सम्मान होना चाहिए। वहीं, परिवहन के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा पर कहा कि मामला गंभीर है। इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीबीआई या बड़ी एजेंसी से जांच होनी चाहिए। हमारे कार्यकाल में ऐसी घटना नहीं हुई। वर्तमान मुख्यमंत्री के कार्यकाल का भी यह मामला नहीं है।

सरकार के कर्ज लेने पर बोले राघवजी

राघवजी ने सरकार के कर्ज लेने पर कहा कि इतने कर्ज से बाकी के कार्य भी प्रभावित होते हैं। सड़कें नहीं बन पा रही हैं। प्रदेश में लक्ष्मण रेखा पार करने से वित्तीय स्थिति बिगड़ रही है। इसके अलावा उन्होंने गोविंद सिंह राजपूत और भूपेंद्र सिंह के बयान पर कहा कि भूपेंद्र सिंह ने वर्तमान मंत्री पर आरोप लगाए हैं। यह आरोप गंभीर है, इसकी भी जांच होनी चाहिए। वहीं, लाड़ली लक्ष्मी योजना को सरकार की गलती बताया। यह ट्रेंड बन गया है लेकिन अच्छा ट्रेंड नहीं है। राघवजी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा कि उस समय के कुछ लोगों ने किया मेरे खिलाफ षड्यंत्र किया। चेहरे के पीछे दूसरे लोग थे। हाई कोर्ट ने कहा था कि यह एफआईआर झूठी थी। इतना समय मैं मानसिक तनाव में गुजरा। बेटी को भी टिकट नहीं मिला।

ये भी पढ़ें: Union Carbide Waste: यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाने का विरोध, सीएम ने दिया स्पष्टीकरण

ये भी पढ़ें: नया साल, नई पहल: MP में CM मोहन का लगेगा जनता दरबार, मंत्रालय में ई ऑफिस की शुरुआत

Tags :
BJP leader Raghavjiformer finance minister RaghavjiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitics newsRaghav Blame BJPRaghavji implicated in conspiracyShivraj Singh ChouhanTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article