मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी के बयान पर मचा बवाल, सीएम सहित अन्य भाजपा नेताओं ने बताया देश पर हमला

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े पदों में से एक पर बैठे हैं।
08:27 PM Jan 16, 2025 IST | Sunil Sharma

Rahul Gandhi Statement: दिल्ली से भोपाल तक राहुल गांधी के एक विवादास्पद बयान ने सियासी हलचल मचा दी है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक ऐसा बयान दे दिया जिस पर विपक्षी दल को हमलावर होने का अवसर मिल गया है। बुधवार को कांग्रेस पार्टी के नए राष्ट्रीय कार्यालय के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा, "कांग्रेस सिर्फ बीजेपी और आरएसएस से नहीं, बल्कि भारतीय राज्य यानी भारत सरकार से भी लड़ाई लड़ रही है।" उनके इस बयान ने देश भर में राजनीति को गर्मा दिया है।

एमपी सीएम ने राहुल गांधी पर बोला बड़ा हमला

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राहुल गांधी के बयान पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े पदों में से एक पर बैठे हैं। ऐसे में देश की जनता उनके इस बयान को कभी माफ नहीं करेगी। उनका कहना था कि राहुल को अपने इस बयान पर खेद व्यक्त करना चाहिए और इसे वापस लेना चाहिए। सीएम ने यह भी कहा कि लोकतंत्र में नीतियों पर बहस हो सकती है, लेकिन देश के खिलाफ कोई बयान स्वीकार नहीं किया जा सकता।

देश की आत्मा पर बताया हमला

वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी राहुल के बयान को लेकर कड़ा जवाब दिया। उन्होंने राहुल के बयान (Rahul Gandhi Statement) को गैर जिम्मेदाराना और राष्ट्र की आत्मा पर हमला बताया। उनका कहना था, "यह बयान न केवल उनकी शपथ का उल्लंघन है, बल्कि यह उन शहीदों के बलिदान का भी अपमान है, जिन्होंने देश की रक्षा की।" सिंधिया ने यह भी कहा कि यह बयान उनके परिवार की पुरानी राजनीतिक धारा का ही हिस्सा है, जिसमें संविधान को अपनी जरूरतों के हिसाब से इस्तेमाल किया जाता है।

सिंधिया ने आगे कहा, "अब कांग्रेस को देश को जवाब देना होगा। क्या वह अपने नेता के इस देशद्रोही बयान के साथ खड़ी है?" उनका यह सवाल कांग्रेस पर दबाव डालने वाला था, क्योंकि इस बयान पर कांग्रेस के अंदर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

राहुल के बयान पर देश में मचा बवाल

राहुल गांधी का यह बयान (Rahul Gandhi Statement) इतना विवादास्पद साबित हुआ कि यह न केवल बीजेपी, बल्कि कई अन्य राजनीतिक दलों के लिए भी सवाल खड़ा करने वाला बन गया। राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर आरोप लगाया था कि वे देश के सभी संस्थानों पर कब्जा कर चुके हैं, और कांग्रेस इस संघर्ष में अकेले इनसे नहीं, बल्कि भारतीय सरकार से भी लड़ रही है। इस बयान ने बीजेपी और कांग्रेस के बीच नई सियासी घमासान की शुरुआत कर दी है, और अब देखना होगा कि क्या राहुल गांधी अपने बयान पर माफी मांगते हैं या फिर इस पर कायम रहते हैं।

यह भी पढ़ें:

Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी का विवादास्पद बयान, कहा-“भारत से है हमारी लड़ाई”

Mohan Bhagwat vs Rahul Gandhi: ‘मोहन भागवत ने राजद्रोह किया है,’ राहुल गांधी ने ऐसा क्यों कहा?

Rahul Gandhi Yatra: 26 जनवरी को महू से शुरू होगी राहुल गांधी की यात्रा, क्या जीत पाएंगे दलितों का दिल?

Tags :
Congress office inaugurationJyotiraditya ScindiaMP CM Mohan Yadavmp firstMP First NewsRahul gandhiRahul Gandhi controversial statementSachin Pilotएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article