Railway Cross Accident: बंद रेलवे फाटक क्रॉस करते वक्त ट्रेन की चपेट में आया कारोबारी, दो हिस्सों में कटा शरीर
Railway Cross Accident: जबलपुर। शहर के शहपुरा कैथरा में बंद रेलवे फाटक क्रॉस करना एक व्यक्ति के लिए घातक साबित हुआ। रेलवे ट्रैक पर दोनों ओर से ट्रेन आने के दौरान कारोबारी 2 ट्रेनों के बीच हड़बड़ी में ऐसा फंसा और भागा कि उसके शरीर के 2 टुकड़े हो गए। कमर के नीचे का हिस्सा पटरी किनारे अलग-थलग पडा मिला।
दोनों पैरों के चिथड़े उड़ गए। वहीं, धड़ के साथ व्यक्ति का शेष हिस्सा पटरी के बाहर रह गया। दोनों ट्रैक पर ट्रेन के गुजरने के बाद फाटक में तैनात रेलवे कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज जारी है और हालत गंभीर बनी हुई है।
फोटो कॉपी स्टेशनरी दुकान संचालक है अधेड़
शहपुरा बस्ती में रहने वाले चंदू रजक फोटो कॉपी और स्टेशनरी दुकान का संचालन करते हैं। गुरूवार को वह घर से निकलकर कैथरा रेलवे फाटक पर पहुंचे तो ट्रेन के आने का सिंग्नल मिलने पर रेलवे कर्मचारी द्वारा फाटक बंद कर दिया गया। चंदू रजक मना करने के बावजूद रेलवे ट्रैक पार करने लगे।
जैसे ही वह रेलवे ट्रैक तक पहुंचे तभी तेजी से संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। चंदू पटरी क्रॉस करने ही वाला था कि इस बीच दूसरी पटरी से भी ट्रेन आ आने से वह हड़बड़ा गया। वह पीछे की तरफ भागने लगा और संघमित्रा ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसके कमर के नीचे का पूरा हिस्सा ट्रेन की चपेट में आने से दो हिस्सों में कट गया और वह बेहोश हो गया।
मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती
रेलवे ट्रैक पर चंदू के शरीर के दो हिस्से होते ही वह बेहोश हो गया। पैर का हिस्सा बुरी तरह कुचल जाने के बाद मौके पर एकत्रित लोगों ने उसे चादर के जरिए उठाया। उसकी सांसे चलने पर बिना किसी देरी के एक कार से चंदू को इलाज के लिए मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी तत्काल परिजनों को मिलने पर वह चंदू को मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने तत्काल भर्ती कर इलाज शुरु कर दिया। हालांकि, इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक खून अधिक मात्रा में बह चुका था, जिससे उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: