MP पर मानसून मेहरबान, नर्मदा का जलस्तर 10 फीट बढ़ा, बरगी बांध के खोले 7 गेट
MP Monsoon Update: जबलपुर। मानसून मध्यप्रदेश पर मेहरबान बना हुआ है। लगातार बारिश के बाद नर्मदा नदी का जल स्तर 10 फीट तक बढ़ गया है, बरगी बांध में भी पानी की अच्छी आवक हुई है। इसके बाद बांध के 7 गेट खोलकर पानी की निकासी की गई है।
पिछले 48 घंटों में कई जिलों में बारिश
मध्यप्रदेश के जबलपुर, मंडला, डिंडौरी इलाके में पिछले 48 घंटे में जोरदार बारिश हुई है। इसके चलते बरगी बांध का जल स्तर रविवार दोपहर 2 बजे 419 मीटर पर पहुंच गया। इसके बाद बरगी बांध के 7 गेट खोलकर पानी की निकासी की गई।(MP Monsoon Update)
नर्मदा नदी का 10 फीट बढ़ा जलस्तर
बरगी बांध से छोड़े गए पानी से जबलपुर के साथ नरसिंहपुर और नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिले में नर्मदा नदी के तटों पर जल स्तर 8 से 10 फीट तक बढ़ जाएगा। जिसे देखते हुए प्रशासन ने नर्मदा नदी के घाटों पर बेरिकेडिंग की है, इसके साथ ही लोगों से नर्मदा नदी के तट और निचले इलाकों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।
बरगी बांध के 7 गेट खोलकर जल निकासी
इस मानसून सीजन में पहली बार बरगी बांध के गेट खोले गए हैं। पानी निकासी के लिए 21 में से 7 गेटों को औसतन 1.07 मीटर ऊंचाई तक खोला गया है। बरगी बांध के 7 गेटों से हर सैकण्ड 35 हजार 562 क्यूसेक घन फीट पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।
नर्मदा नदी पर लोगों को अलर्ट कर रहा प्रशासन
नर्मदा नदी के तटों पर इन दिनों काफी भीड़ नजर आ रही है। क्योंकि सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ के भक्त शिवजी के जलाभिषेक के लिए कांवड़ में नर्मदा नदी का जल लेकर जाते हैं। रविवार सुबह से दोपहर तक नर्मदा नदी पर कांवड यात्रियों की काफी चहलपहल देखी गई। इस दौरान प्रशासन श्रद्धालुओं को बरगी बांध के गेट खोले जाने और नर्मदा का जलस्तर बढ़ने को लेकर सचेत करता नजर आया।
यह भी पढ़ें : International Tiger Day: मध्य प्रदेश के टाइगर भेजे जाएंगे दूसरे राज्यों में, CM मोहन यादव ने दिए संकेत
यह भी पढ़ें : छतरपुर जिला अस्पताल में झाड़-फूंक ! मूकदर्शक बन देखता रहा अस्पताल प्रबंधन