मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rajgarh Crime News: राजगढ़ में इंसानियत शर्मसार! झाड़ियों में मिला नवजात शव

Rajgarh Crime News राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। राजगढ़ के कालाखेत क्षेत्र में वार्ड नंबर- 4  में सोमवार (18 नवंबर) शाम उस समय हड़कंप (Newborn Baby Body Found in...
08:29 AM Nov 19, 2024 IST | Govind Soni

Rajgarh Crime News राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। राजगढ़ के कालाखेत क्षेत्र में वार्ड नंबर- 4  में सोमवार (18 नवंबर) शाम उस समय हड़कंप (Newborn Baby Body Found in Rajgarh) मच गया, जब लोगों को झाड़ियों के बीच एक नवजात का शव दिखा। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और फौरन लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

झाड़ियों में मिला नवजात

झाड़ियों के बीच नवजात का शव मिलने से इलाके में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों के अनुसार, नवजात का शव 2 से 3 दिन पुराना है।  (Rajgarh Crime News) वार्ड में रहने वाली महिला ने बताया, "करीब 4:30 बजे हम लोग यहां बैठे थे। तभी हमने झाड़ियों में कुछ पड़ा देखा। पास जाकर देखा तो नवजात का शव था। किसने नवजात का शव लाकर यहां फेंका है, इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। यह हैरान करने वाली घटना है। आखिर किसने शव लाकर यहां फेंका है या फिर जानवर ने नवजात के शव को लाकर झाड़ियों में छोड़ दिया, इसकी जांच होनी चाहिए।"

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं, कोतवाली पुलिस के एएसआई दिनेश महावर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, "नवजात के शव को देखकर यह नहीं कहा जा सकता कि इसे किसी ने फेंका है या कोई जानवर इसे यहां लाया है। फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगामी तफ्तीश में जुटी है।

ये भी पढ़ें: Ganja Smuggler Arrested: बाबा के भेष में गांजा की तस्करी कर रहा था आरोपी, फिर पुलिस ने बिछाया जाल!

ये भी पढ़ें: Digital Invitation Fraud: अगर आपको भी भेजा गया है डिजिटल इनविटेशन कार्ड तो हो जाएं सतर्क, लिंक पर क्लिक करते ही बैंक अकाउंट हो सकता है खाली!

Tags :
Bushes in KalakhetCrime in RajgarhNewborn Baby Body Found in RajgarhNewborn Baby Dead BodyRajgarh Crime NewsRajgarh Police Actionझाड़ियों में नवजातनवजात का शवराजगढ़ पुलिसराजगढ़ में क्राइमराजगढ़ में नवजात का शव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article