मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rajgarh Crime News: जन्म के बाद नवजात बेटी का गला रेतकर कचरे के ढेर में फेंकने वाली मां और नानी गिरफ्तार

Rajgarh Crime News राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले जिले के पचोर में अवैध संबंध छिपाने के लिए कलयुगी मां ने नवजात बच्ची का गला रेतकर कचरे के ढेर (Newborn Baby Girl in Garbage) में फेंक दिया। पुलिस ने नवजात बच्ची...
01:08 PM Jan 13, 2025 IST | Amit Jha

Rajgarh Crime News राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले जिले के पचोर में अवैध संबंध छिपाने के लिए कलयुगी मां ने नवजात बच्ची का गला रेतकर कचरे के ढेर (Newborn Baby Girl in Garbage) में फेंक दिया। पुलिस ने नवजात बच्ची को कचरे में फेंकने वाली आरोपी मां और नानी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

नवजात को कचरे के ढेर में फेंकने के आरोप में मां-नानी गिरफ्तार

नवजात को कचरे के ढेर में फेंकने वाली मां और नानी को गिरफ्तार कर पुलिस (Rajgarh Crime News) ने दोनों महिलाओं के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया है। पचोर पुलिस ने बताया कि मां और उसकी नानी ने मिलकर नवजात बेटी की हत्या करने के लिए गला रेतकर शरीर पर करीब 10 घाव किए थे। इसके बाद राजगढ़ से नवजात को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टर के अनुसार नवजात की तबीयत में सुधार है और इलाज जारी है।

शनिवार को नवजात को कचरे में फेंका

पुलिस के अनुसार, नवजात को दोनों महिलाओं ने शनिवार अल सुबह पचोर के मेला ग्राउंड मैदान (Police Station Pachore) में कचरे में फेंक दिया था। पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से प्रसूताओं की जानकारी जुटाई। इसके बाद पुलिस बच्ची की मां निवासी मेला मैदान पचोर और नानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने नवजात की मां का सारंगपुर अस्पताल में परीक्षण करवाया गया। इससे स्पष्ट हुआ कि उसने ही बच्ची को जन्म दिया था।

20 से अधिक CCTV फुटेज खंगालने पर मिली जानकारी

आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने 20 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले, 40 से ज्यादा प्रसूताओं की जानकारी जुटाई। पुलिस ने बताया कि नवजात की मां का किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध है जिसकी चलते उसने बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद उसने और उसकी मां ने नवजात का गला काटकर उसे मरने के लिए फेंक दिया था। पुलिस ने नवजात की मां की रिपोर्ट पर दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति पर भी मामला दर्ज किया।

(राजगढ़ से गोविंद सोनी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Station Name Controversy: स्टेशन नाम दुरियागंज से दरियागंज बदलने पर भड़के लोग, बागेश्वर धाम स्टेशन नाम की मांग

ये भी पढ़ें: Devi Ahilya University News: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की नई पहल, अब ‘इंडिया’ के बजाय लिखा जाएगा ‘भारत’

Tags :
Crime in RajgarhNewborn Baby Girl in GarbagePolice Station PachoreRajgarh Crime NewsRajgarh Police ActionRajgarh Police Newsकचरे में नवजातपचोर पुलिस थानाराजगढ़ क्राइम न्यूजराजगढ़ में कचरे में नवजात

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article