Rajgarh Hospital News: 8 दिन पहले मंत्री ने जिस अस्पताल का किया था उद्घाटन, महिला की मौत के बाद हुआ सीज

आठ दिन पूर्व ही राज्यमंत्री ने एक अस्पताल का फीता काटकर शुभारंभ किया था, अब एक महिला की मृत्यु होने के बाद इस अस्पताल को बंद कर दिया गया है।
rajgarh hospital news  8 दिन पहले मंत्री ने जिस अस्पताल का किया था उद्घाटन  महिला की मौत के बाद हुआ सीज

Rajgarh Hospital News: राजगढ़। राजगढ़ जिले के ब्यावरा में भोपाल बायपास पर आठ दिन पूर्व ही राज्यमंत्री ने एक अस्पताल का फीता काटकर शुभारंभ किया था। अब एक महिला की मृत्यु होने के बाद इस अस्पताल को बंद कर दिया गया है तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने भी इस मामले को लेकर बताया कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था, उससे पहले ही इसे शुरू कर दिया गया जिसके चलते इसे सील कर दिया गया है।

यह है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यावरा के भोपाल बायपास पर स्थित हाल ही खुले एक हॉस्पिटल में एक महिला की मृत्यु हो गई। महिला की मृत्यु से क्रोधित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और संबंधित डॉक्टर और स्टाफ को खरीखोटी सुनाई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया। जांच के बाद पता चला कि अस्पताल को बिना अनुमति के चालू किया गया था। यहां न कोई सीनियर अधिकृत डॉक्टर है, और न ही प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा था। इसके बाद सीएम‌एच‌ओ के निर्देश पर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को बंद करवा दिया है।

आठ दिन पूर्व ही अस्पताल का हुआ था शुभारंभ

आपको बता दें कि इस अस्पताल (Rajgarh Hospital News) का 6 जनवरी को मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार ने फीता काटकर शुभारंभ किया था। अस्पताल के रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई चल रही थी परंतु प्रक्रिया पूरी होने के पूर्व ही अस्पताल को चालू कर दिया गया। यहां पचोर अस्पताल में पदस्थ महिला सफाईकर्मी सुमित्राबाई वाल्मिकी निवासी ढाबला को भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बताया कि सुमित्रा बाई का शुगर और बीपी बढ़ा हुआ था। उसे रातभर यहां रखा गया और अस्पताल में ही महिला की मौत हो गई। जिस पर गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ जमकर हंगामा किया।

सीबीएमओ को सील करने के लिए कहा

इस पूरे मामले पर बात करते हुए राजगढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण वाडिवा ने बताया कि अस्पताल (Rajgarh Hospital News) का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। इसकी जांच के लिए टीम गठित की गई थी। लेकिन उससे पहले ही अस्पताल शुरू कर दिया गया था। इस मामले में सीबीएमओ को अस्पताल को सील करने के निर्देश दिए गए हैं।

महिला के पोस्टमार्टम के लिए नहीं माने परिजन

देहात थाना प्रभारी गोविंद मीना ने बताया कि हमने नियमानुसार कार्रवाई के लिए मृतका का पोस्टमार्टम करवाने के लिए उसके परिजनों से बात की थी तो उन्होंने मना कर दिया। परिजनों ने कार्रवाई करने से भी मना कर दिया। हंगामे के बाद पुलिस ने मामला शांत करवा दिया था।

(राजगढ़ से गोविंद सोनी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

बचपन में D और B में नहीं समझ पाते थे फर्क, आज बन बने डिप्टी कलेक्टर, MPPSC 2d टॉपर आदित्य नारायण तिवारी की सक्सेस स्टोरी है बेहद खास

Deepika Patidar Success Story: दीपिका पाटीदार कैसे बनीं MPPSC टॉपर? आज से आप भी फॉलो करें ये सीक्रेट टिप्स

MPESB Govt Teachers Jobs: सरकारी शिक्षकों के 10758 पदों पर निकली भर्ती, यह रही पूरी जानकारी

Tags :

.