Rajgarh Local News: सीएमओ ने लगाए एसडीएम पर 25 लाख मांगने के आरोप, बंद कमरे में हुई गाली गलौच
Rajgarh Local News: राजगढ़। राजगढ़ जिले की सारंगपुर नगरपालिका में गुरूवार को राजस्व प्रकरणों और कॉलोनाइजर की फाइलों की जांच करने पहुंचे सारंगपुर एसडीएम संजय उपाध्याय और मुख्य नगरपालिका अधिकारी एलएस डोड़िया के बीच बहस (Rajgarh Local News) हो गई। इस दौरान बंद कमरे में हुई चर्चा के दौरान गाली गलौच और हंगामे की आवाज कमरे के बाहर आने लगी। इसके बाद बड़ी संख्या में चेंबर के बाहर नगरपालिका के कर्मचारी जमा हो गए।
कमरा खुलने के बाद सबसे पहले एसडीएम संजय उपाध्याय कमरे से बाहर आए। इसके बाद नगरपालिका सीएमओ बाहर निकले। इस दौरान सीएमओ ने एसडीएम पर 25 लाख रुपए की डिमांड करने के साथ ही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के भी आरोप लगाए। सीएमओ के आरोप लगाने के बाद बड़ी संख्या में वहां जमा नगरपालिका कर्मचारी सीएमओ के साथ ही नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे। जहां एसडीएम के खिलाफ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने पर कार्रवाई की मांग की।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सारंगपुर एसडीओपी ने बताया कि एसडीएम और नगरपालिका सीएमओ के बीच हुए विवाद के बाद मामले (Rajgarh Local News) की जांच की जा रही है। सीएमओ का कहना है कि हमारे एसडीएम न्यायालय में दो-तीन प्रकरण चल रहे हैं। एसडीएम दो दिन बाद रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में प्रकरण को निपटाने के एवज में 25 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं।
एसडीएम बोले, सरकारी काम में बाधा डाल रहे हैं सीएमओ
सारंगपुर एसडीएम संजय उपाध्याय का कहना है कि भोपाल से 197 पीएम आवासों की जांच की फाइल आई है। इसमें वार्ड 4 और वार्ड 10 में 50 से ज्यादा ऐसे हितग्राही हैं जिनकी एक ही आईडी पर तीन-तीन आवास स्वीकृत किए हुए हैं। इसके दस्तावेज 23 अगस्त को मांगे गए थे। लेकिन बार-बार नोटिस के बाद भी दस्तावेज उपलब्ध कराए गए हैं। इसी की जांच के लिए आज नगरपालिका कार्यालय पहुंचा था जहां सीएमओ भड़क गए। उन्होनें सरकारी काम में बाधा डाली है, जिसकी उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई है।
सीएमओ ने एसडीएम पर लगाए बड़े आरोप
नगरपालिका सीएमओ और कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह को ज्ञापन दिया। इस दौरान सीएमओ ने बताया कि विभिन्न कॉलोनाइजर्स के प्रकरणों के निराकरण के एवज में संबंधित लोगों से अवैध राशि वसूली कर मुझे आज सायं 5:00 बजे तक बुलाया गया। मेरे द्वारा मना करने पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा मुझे सीएमओ कक्ष में धमकाते हुए अभद्र भाषा एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। मुझे कहा कि यदि शाम 5:00 बजे तक मुझे पैसे लाकर नहीं दिये तो तू आदिवासी है, तू तेरी औकात में रहकर बात कर, मैं ब्राहमण हूं, तेरी नौकरी खा जाऊंगा, तेरी औकात क्या है, आदि शब्द कहें। इस प्रकार घटी घटना से मैं मानसिक तौर पर काफी पीड़ित एवं आहत हूं। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किये जाने से कार्यालय में मेरी गरिमा एवं प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।
यह भी पढ़ें:
MP में केले पर वायरस के अटैक से लाखों का नुकसान, फसल उखाड़ कर फेंक रहे किसान, जानिए लक्षण और कारण