Rajgarh Newborn in Garbage: राजगढ़ में मानवता फिर शर्मसार! बेटी हुई तो कचरे में फेंक कर भाग गई मां

Rajgarh Newborn in Garbage राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जिले की सारंगपुर जनपद पंचायत के अमलारोड गांव में स्थित शासकीय स्कूल के पास एक कलयुगी मां...
rajgarh newborn in garbage  राजगढ़ में मानवता फिर शर्मसार  बेटी हुई तो कचरे में फेंक कर भाग गई मां

Rajgarh Newborn in Garbage राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जिले की सारंगपुर जनपद पंचायत के अमलारोड गांव में स्थित शासकीय स्कूल के पास एक कलयुगी मां जन्म के चंद घंटे के बाद नवजात बच्ची को कचरे के ढेर में फेंक कर चली गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इसके बाद सूचना मिलने पर पचोर पुलिस की डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची। नवजात बच्ची को कचरे की ढेर से उठाकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

राजगढ़ में मानवता फिर शर्मसार!

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय जितेंद्र अहिरवार ने सबसे पहले नवजात बच्ची को कचरे में देखा फिर फौरन पुलिस सहित अन्यलोगों को इसकी सूचना दी। वहीं, डॉक्टर पीएस परमार ने बताया कि बच्ची का जन्म आज सुबह ही हुआ है। बच्ची सुरक्षित है। पचोर में प्राथमिक के उपचार के बाद बच्ची को राजगढ़ रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा सहित पुलिस अस्पताल की टीम (Rajgarh Newborn in Garbage) मौके पर उपस्थित रही। और अब बच्ची को कचरे की देर में फेंकने वाले का पता लग रही है।

Rajgarh Newborn in Garbage

जन्म के बाद कचरे में फेंक गई कलयुगी मां

डायल 100 पर पदस्थ प्रधान आरक्षक रामकरण यादव और सूचना संकलन प्रभारी चेतन दुबे ने बताया, "सूचना मिलने पर पचोर पुलिस की डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को पचोर अस्पताल लेकर गई। बच्ची को कोई बिना कपड़ों के ही रोड़ी पर फेंका गया था। ग्रामीणों ने बच्ची को कपड़े से ढका। इसके बाद पचोर पुलिस बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंची। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी मां की तलाश में जुटी है।"

Rajgarh Newborn in Garbage

पहले भी कचरे के ढेर में मिली थी नवजात बच्ची

बता दें कि, जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पचोर में कचरे के ढेर में नवजात बच्ची (Newborn Thrown in Garbage) मिली थी। 11 जनवरी को पचोर के मेला ग्राउंड में कचरे के ढेर से एक नवजात बच्ची बरामद हुई थी। इस दौरान बच्ची के गले पर चाकू से कटे हुए निशान थे। इस मामले में बाद में पुलिस ने बच्ची को फेंकने वाली मां और नानी को गिरफ्तार कर लिया था।

(राजगढ़ से गोविंद सोनी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Kubereshwar Dham Death: कुबेरेश्वर धाम में चल रही प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में जबलपुर के युवक की मौत, दो दिन में 2 व्यक्तियों ने तोड़ा दम

ये भी पढ़ें: Guna Suicide News: मां-पत्नी के झगड़े से दुखी युवक ने की आत्महत्या, वीडियो बना की यह अपील

Tags :

.