Rajgarh News: राजगढ़ जिले में यूपी की तरह हाथों में तख्तियां लेकर 24 आरोपियों ने किया सरेंडर
Rajgarh News: राजगढ़। उत्तर प्रदेश की तरह मध्य प्रदेश में भी आरोपियों के द्वारा अपराध छोड़कर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। बता दें कि ब्यावरा सिटी थाने में शुक्रवार को अवैध शराब का करोबार करने के साथ ही मारपीट के मामलों में लिप्त 24 आरोपियों के द्वारा एसपी आदित्य मिश्रा के सामने आत्मसमर्पण किया। आरोपियों ने हाथों में तख्तियां लेकर लिखा कि मैं अपना आत्मसमर्पण करता हूं। आज के बाद किसी भी अपराध में शामिल नहीं रहूंगा। बस सदैव कानून का पालन करूंगा।
आरोपियों ने किया समर्पण
इस दौरान राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने अवैध शराब के कारोबार में लिफ्त कंजर समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने की बात कही। इस दौरान एसपी ने दबिश के दौरान जप्त की गई बाइक कंजर समुदाय के लोगों को लौटाई। राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा के द्वारा अवैध शराब और चोरी के मामलों में लिप्त कंजर समूदाय के लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए दूधी गांव में कैंप लगाकर चोरी और अवैध शराब का कारोबार छोड़ने को लेकर समझाईश दी थी। इसके बाद करीब 24 आरोपियों ने ब्यावरा सिटी थाने पहुंचकर एसपी के सामने सरेंडर किया और अपराध छोड़ने की बात कहीं। इस दौरान तीन महिलाएं भी शामिल रही।
आश्रम में सेवा देते है सभी लोग
दूधी गांव के लोगों ने बताया कि वो अवैध शराब का धंधा करते थे। लेकिन, दूधी में राधा स्वामी संत्संग आश्रम का निर्माण होने के बाद सभी लोग सेवा में लग गए। इसके बाद वो धीरे-धीरे अवैध धंधो से दूर होते चल गए। अभी गांव के करीब 350 से अधिक लोग राधा स्वामी सत्संग आश्रम में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि गांव में दबिश के दौरान पुलिस को देख कई लोग अपनी मोटरसाईकिलें छोड़कर भाग गए थे। जिन्हें पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया था। इसके बाद पुलिस ने आज सभी गाड़ियों के दस्तावेज चैक कर करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को अपनी मोटरसाईकिल वापस लौटाई।
(राजगढ़ से गोविंद सोनी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Jabalpur News: 5 सरकारी कर्मचारियों ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र से हासिल की नौकरी! दर्ज हुई एफआईआर