Rajgarh News: राजगढ़ में मिले 3 डेंगू और 6 चिकनगुनिया के मरीज, एक साथ सौ लोग हुए बीमार तो हरकत में आया प्रशासन

Rajgarh News: राजगढ़। मध्य प्रदेश के अलग-अलग संभागों में डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ तो जहां ग्वालियर में डेंगू के चलते अब तक 5 लोगों की मृत्यु हो चुसी हैं वहीं राजगढ़ जिले...
rajgarh news  राजगढ़ में मिले 3 डेंगू और 6 चिकनगुनिया के मरीज  एक साथ सौ लोग हुए बीमार तो हरकत में आया प्रशासन

Rajgarh News: राजगढ़। मध्य प्रदेश के अलग-अलग संभागों में डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ तो जहां ग्वालियर में डेंगू के चलते अब तक 5 लोगों की मृत्यु हो चुसी हैं वहीं राजगढ़ जिले में भी एक साथ 100 से ज्यादा लोगों के बीमार होने की खबर सामने आई है। इतने सारे लोगों के एक साथ बीमार मिलने की खबर से प्रशासन सतर्क हो गया है और घर-घर जाकर सैंपल लेने के साथ ही बचाव के सभी जरूरी उपाय भी किए जा रहे हैं।

1000 की आबादी में से 30 को हुआ बुखार

आंकड़ों को देखें तो राजगढ़ जिले में डेंगू और चकगुनिया का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राजगढ़ जिले के सारंगपुर क्षेत्र के दुगारी गांव में डेगूं के 3 पेशेंट मिले है। जबकि करीब एक हजार लोगों की आबादी में से 30 लोग बुखार से पीड़ित हैं। वहीं 1100 की आबादी वाले पठारी जागरी गांव अब तक 6 मरीजों के चिकनगुनिया पॉजिटीव होने की पुष्टि हो गई है। इसके बाद से स्थानीय प्रशासन ने मौसमी बीमारियों के फैलाव को रोकने के लिए सभी संभव उपायों पर काम शुरू कर दिया है।

Gwalior Dengue News Fogging

1100 की आबादी वाले गांव में 100 एक साथ पड़े बीमार

आपको बता दें कि पठारी जागरी गांव में हाल ही एक साथ 100 से ज्यादा लोगों के एक साथ बीमार होने की खबर मिलने के बाद प्रशासन का अमला हरकत में आ गया था। इसके बाद दो दिनों से लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण करने के साथ ही संदिग्ध लोगों के सैंपल भी ले रही है। शुक्रवार को भी राजगढ़ कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा और सीएमएचओ डॉ. किरण वाडिवा के निर्देश पर जिले से स्वास्थ्य विभाग की टीम दुगारी और पठारी जागीर गांव पहुंची और मरीजों का उपचार करने के साथ ही इसकी रोकधाम को लेकर लार्वा सर्वे, लार्वो विनिष्ठिकरण करवाया जा रहा है। वहीं बीमारी (Rajgarh News) से बचाने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

Dengue in Gwalior: ग्वालियर में डेंगू से हुई पांचवी मौत, परिजनों का बड़ा आरोप, कहा- डॉक्टरों ने नहीं बताई सही बात

Dengue Disease Indore: डेंगू की चपेट में आए इस गांव में अभी तक 85 लोग हो चुके संक्रमित, डर के माहौल में जी रहे लोग

Gwalior Dengue News: ग्वालियर में डेंगू का आंकड़ा 700 पार, स्वास्थ्य विभाग के उपाय हुए नाकाम

Tags :

.