मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rajgarh News: राजगढ़ में घास काटने की बात को लेकर चली गोलियां, महिला की मौत दो बेटे घायल

Rajgarh News: राजगढ़। लोगों के अंदर धैर्य और दूसरों के प्रति सही भाव न के बराबर है। हम आवेश में अपना होश खो बैठते हैं और फिर उसका खामियाजा भी हमीं को भुगतना पड़ता है। राजगढ़ जिले के सुठालिया क्षेत्र...
10:44 PM Sep 11, 2024 IST | Govind Soni

Rajgarh News: राजगढ़। लोगों के अंदर धैर्य और दूसरों के प्रति सही भाव न के बराबर है। हम आवेश में अपना होश खो बैठते हैं और फिर उसका खामियाजा भी हमीं को भुगतना पड़ता है। राजगढ़ जिले के सुठालिया क्षेत्र के खुचनी गांव में घास काटने की बात को लेकर जमकर विवाद हो गया। इसके बाद गु्स्साए दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने फायरिंग कर दी, जिससे एक महिला की मौत हो गई जबकि उसके दो बेटे घायल हो गए। घायलों का सुठालिया अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

मामला सुठालिया थाना (Rajgarh News) क्षेत्र के गांव खुचनी का बताया जा रहा है। यहां मामूली सी बात को लेकर एक महिला की जान चली गई। घास काटने की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। इससे दूसरे पक्ष ने आवेश में आकर गोली चला दी, जिससे एक महिला की मौत हो गई। गांव की रूपवती मीणा अपने खेत पर घास रही थी। इस दौरान रामप्रसाद मीणा वहां आया और घास काटने को लेकर मना करने लगा। जुबानी विवाद बढ़ता देख रूपवती अपने घर चली गई। इसके बाद आरोपी रामप्रसाद मीणा गांव में आया और रूपवती सहित उसके बेटों पर दनादन फायर कर दिया। इस घटना में रूपवती की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं बेटे श्रवण और विनोद घायल हो गए।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

फायरिंग में बेटों ने अपनी मां को खो दिया। इलाज के वक्त अस्पताल में महिला के परिजन डॉक्टर से मिन्नतें करते दिख रहे हैं कि महिला को बचा लो। डॉक्टर ने अंतिम वक्त पर सीपीआर और ट्रींटमेंट भी दिया लेकिन वे महिला को नहीं बचा सके। हादसे के बाद से ही महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh Online Voting: देश में पहली बार हुई ऑनलाइन वोटिंग ने रचा इतिहास, पंचायत चुनाव में पेपरलेस की तरफ बढ़े कदम

यह भी पढ़ें: Bhopal News: बंदियों के साथ किसी भी हिंसा में एसपी को माना जाएगा जिम्मेदार, एडीजी ने दिए निर्देश

Tags :
Crime NewsFiring between two groupsLady Died In FiringMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRajgarh NewsRajgarh news in hindiएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article