मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rajgarh News: गौशाला की भूमि 20 साल बाद अतिक्रमण मुक्त, 41 दबंगों ने कर रखा था कब्जा

Rajgarh News: कहते हैं "देर हो सकती है, लेकिन अंधेर नहीं हो सकती"... इस वाक्य का तात्पर्य यही है कि न्याय मिलने में भले ही देर हो सकती है, लेकिन अततः वह मिलता जरूर है। ऐसा ही मामला राजगढ़ जिले...
11:31 AM Jul 31, 2024 IST | MP First

Rajgarh News: कहते हैं "देर हो सकती है, लेकिन अंधेर नहीं हो सकती"... इस वाक्य का तात्पर्य यही है कि न्याय मिलने में भले ही देर हो सकती है, लेकिन अततः वह मिलता जरूर है। ऐसा ही मामला राजगढ़ जिले (Rajgarh District) से सामने आया है। यहां एक गौशाला की जमीन पर 41 दबंगों ने 20 साल से कब्जा कर रखा था। अब दो दशक बाद ही सही प्रशासन ने जमीन पर से दबंगों का कब्जा हटा दिया है। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर के समीपस्थ ग्राम निवानिया से जुड़ा है। यहां गौशाला की करीब 90 बीघा जमीन पर 20 साल पहले गांव के ही कुछ लोगों ने दबंगई करते हुए कब्जा कर लिया था। इस कब्जे के चलते गांव में गायों के लिए कोई भूमि नहीं बची थी और गायों को दर-दर की ठोकर खानी पड़ रही थी। गांव वाले गायों की इस दशा से काफी दुखी थे, लेकिन उनके पास कोई चारा नहीं था। अपने स्तर पर उन्होंने प्रयास भी किए, लेकिन उनकी एक न चली।

एसडीएम का आदेश पर हुई कार्रवाई

गायों की परेशानियों को देखते हुए लंबे समय से ग्राम पंचायत के माध्यम से ग्रामीण प्रशासन से गौशाला की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने की गुहार लगा रहे थे। अब जाकर गांव वालों की मेहनत रंग लाई है और इस जमीन पर से कब्जा हट सका है। ग्रामीणों की मांग पर एसडीएम गीताजंली शर्मा ने उक्त भूमि से तुरंत अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिया। राजस्व विभाग पूरे अमले के साथ मंगलवार को निवानिया गांव पहुंचा। जहां पर 4 जेसीबी मशीनों की मदद से जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

प्रशासन ने पंचायत के सुपुर्द की गौशाला

प्रशासन ने गौशाला की करीब 90 बीघा जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर पंचायत को सुपुर्द कर दिया। गौशाला की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद गांव वालों ने प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया। गौशाला से अतिक्रमण को मुक्त करवाने में प्रशासन को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। कार्रवाई के दौरान दूसरे पक्ष की ओर से विरोध-प्रदर्शन कर विघ्न डालने का प्रयास किया गया। इसके बाद प्रशासन ने और पुलिस बल की मांग की। इसके बाद जब भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया तो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें: 

जस्टिस को चिट्ठी भेजकर कैसे मुश्किल में फंसी नर्मदापुरम कलेक्टर? HC ने इन 2 अफसरों को भी फिर ट्रेनिंग लेने को कहा

Singrauli Borewell News: सिंगरौली बोरवेल हादसे पर CM का बड़ा एक्शन, इन अफसरों पर गिरी गाज

BJP MP Gyaneshwar Patil: जीतने के बावजूद संकट में बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की सांसदी, जानिए क्या है पूरा मामला?

Tags :
20 साल बाद अतिक्रमण हटायाEncroachment removed after 20 yearsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Latest NewsMP newsOccupation of GaushalaRajgarh DistrictRajgarh Newsगौशाला पर कब्जामध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजराजगढ़ जिलाराजगढ़ न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article