Rajgarh News: निजी स्कूल की मनमानी अभिभावकों को पड़ रही भारी, बच्चों की टीसी नहीं देने पर पिता ने की आत्मदाह की कोशिश
Rajgarh News: राजगढ़। जिले के ब्यावरा में निजी स्कूल की मनमानी के खिलाफ एक अभिभावक ने खुद पर डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। ब्यावरा निवासी राजेंद्र कुमार जोशी ने बताया कि उनकी दो बेटियां शहर के प्रोग्रेसिव हाई स्कूल में पढ़ती थीं। जिन्हें मार्च से पहले ही उन्होंने दूसरे स्कूल में एडमिशन करा दिया था। इसके लिए प्रोग्रेसिव हाई स्कूल से वे टीसी मांग रहे थे लेकिन स्कूल प्रबंधक अप्रैल महीने की फीस जमा करने को लेकर अभिभावक पर दबाव बना रहा था।
टीसी में ड्यू टू फीस लिखा
जब अभिभावक इसकी शिकायत कलेक्टर एवं एसपी सहित शिक्षा विभाग के पास पहुंचे तो स्कूल मैनेजमेंट द्वारा टीसी पर फीस बकाया लिख दिया गया। इस पर अभिभावक ने टीसी को स्वीकार नहीं किया और इसकी शिकायत सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर (Rajgarh News) एबीवीपी के कार्यकर्ताओं से की। सभी एसडीएम कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पीड़ित ने एसडीएम पर भी अभद्रता करने का आरोप लगाया।
पीड़ित ने किया आत्मदाह का प्रयास
जब पीड़ित को कहीं कोई रास्ता नहीं सूझा तो उसने शहर के पीपल चौराहे पर करीब 15 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। इसी बीच अभिभावक राजेंद्र कुमार जोशी ने खुद पर डीजल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। मामले को संभालते हुए पुलिसकर्मियों द्वारा बीच बचाव किया गया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी का हाथ भी फैक्चर हो गया। पीड़ित का कहना है कि जब तक स्कूल प्रबंधन पर एफआईआर नहीं होती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज की मांग को मान लिया तब जाकर मामला शांत हुआ।
यह भी पढ़ें: ग्वालियर से आगरा के बीच की घटेगी दूरी, ग्रीनफील्ड कॉरिडोर के लिए 3841 करोड़ का टेंडर
ये भी पढ़ें: Rewa Airport News: अब विंध्य क्षेत्र के लोग रीवा एयरपोर्ट से भरेंगे उड़ान, मिली DGCA की मंजूरी