Rajgarh News: राजगढ़ की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष 12 साल से सैनिकों को भेज रहीं हैं राखी, सैलरी भी दे चुकीं हैं दान!

Rajgarh News: राजगढ़। रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है और इसकी तैयारियां भी जोरो-शोरों पर हैं। धीरे-धीरे दुकानों में भी राखी की बहार दिखने लगी है। रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के स्नेह और रक्षा का प्रतीक है। हमारे कई भाई अपनी...
rajgarh news  राजगढ़ की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष 12 साल से सैनिकों को भेज रहीं हैं राखी  सैलरी भी दे चुकीं हैं दान

Rajgarh News: राजगढ़। रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है और इसकी तैयारियां भी जोरो-शोरों पर हैं। धीरे-धीरे दुकानों में भी राखी की बहार दिखने लगी है। रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के स्नेह और रक्षा का प्रतीक है। हमारे कई भाई अपनी ड्यूटी और किसी अन्य वजह से घर नहीं पहुंच पाते और उनकी कलाई सूनी ही रह जाती है। इसमें सबसे बड़ा उदाहरण आर्मी वालों का है। लेकिन, राजगढ़ की (Rajgarh News) सारंगपुर की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पिछले 12 सालों से आर्मी को राखी भेज रहीं हैं, जिससे किसी भी आर्मी वाले भाई की कलाई सूनी न रहे।

सैनिक परिवारों को वेतन दिया दान:

बता दें कि सारंगपुर की नगर पालिका अध्यक्ष रूपल प्रमोद सादानी बॉर्डर पर तैनात सैनिकों के लिए राखी तैयारी करने में जुट गई हैं। उन्होंने सैनिकों के परिवार के लिए 17 माह का वेतन भी दान दिया था। यह वेतन रूपल सादानी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिक परिवारों के लिए दिया था।

सैनिकों के लिए उनके इस स्नेह से आस-पास के लोग भी उनकी काफी सराहना करते हैं। सादानी यह राखियां अपने हाथों से खुद तैयार करती हैं। वे पिछले 12 सालों से भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय को राखियां भेजती हैं, जिससे सीमा पर तैनात सैनिकों के पास यह राखी पहुंच सके।

सैनिक करते हैं देश की सुरक्षा:

रूपल प्रमोद सादानी का कहना है कि रक्षाबंधन पर भाई की कलाई में बंधा रक्षासूत्र बहन की सुरक्षा का वचन होता है। ऐसे में देश की रक्षा करने वालें सैनिक भाइयों की कलाई कैसे सूनी रह सकती है? सैनिक बॉर्डर पर पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहते हैं तब जाकर हम अपने घरों में शांति की नींद सो पाते हैं।

वे कहती हैं कि सैनिक भाई हर मौसम में अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा के साथ निभाते हैं। यह हम सबके लिए प्रेरणास्त्रोत है। बता दें कि रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके लिए मार्केट में भी अब कई तरह की राखियां देखने को मिलेंगी। रक्षाबंधन को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: 

Burhanpur News: हाई कोर्ट ने शाहजहां की बहू की संपत्ति पर वक्फ बोर्ड के मालिकाना हक को नकारा

Indore News: स्कूल में मोबाइल लाने के शक में छात्राओं के कपड़े उतरवाएं, परिजनों ने पुलिस में लिखाई FIR

Tags :

.