मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rajgarh News: सिस्टम से हारी हर्षिता, एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने से मासूम बालिका की मौत

बालिका के परिजनों ने आरोप लगाया कि 108 एम्बुलेंस के चालक उनके कपड़े और अन्य सामान, बालिका का पर्चा और अन्य जरूरी कागज लेकर भाग गए। उन्होंने एंबुलेंस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
04:00 PM Mar 07, 2025 IST | Sunil Sharma

Rajgarh News: राजगढ़। मध्य प्रदेश में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की भारी लापरवाही का मामला सामने आया है। इस बार 108 एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने के कारण एक साढे तीन वर्षीय बालिका की मौत हो गई। गुना जिले के धरनावदा गांव निवासी बालिका के दादा औकांर सिंह कुशवाहा ने बताया कि उनकी साढ़े तीन साल की पोती हर्षिता को बुखार आने पर गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती।

गंभीर हालत में बालिका को भेजा भोपाल, एंबुलेंस में नहीं था ऑक्सीजन सिलेंडर

दादा ने बताया कि बालिका की तबियत अधिक खराब होने पर आज सुबह 6:40 बजे गंभीर हालत में बालिका को 108 एंबुलेंस से भोपाल रेफर कर दिया गया। जब बालिका को लेकर भोपाल जा रहे थे तभी राजगढ़ जिले के ब्यावरा से 5 किलोमीटर दूर व 108 एंबुलेंस (Rajgarh News) में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर में ऑक्सीजन खत्म हो गई। जब बालिका के दादा ने 108 में मौजूद कर्मचारियों से ऑक्सीजन खत्म होने की जानकारी दी तो तुरंत ही दूसरा ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया लेकिन उसमें भी ऑक्सीजन नहीं थी जिसकी वजह से बालिका की तबियत अत्यधिक बिगड़ गई।

परिजनों ने एंबुलेंस चालक पर उनके कपड़े व अन्य सामान लेकर भागने का लगाया आरोप

बालिका की हालत खराब होते देख परिजन उसे सिविल अस्पताल ब्यावरा लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालिका के परिजनों ने आरोप लगाया कि 108 एम्बुलेंस के चालक उनके कपड़े और अन्य सामान, बालिका का पर्चा और अन्य जरूरी कागज लेकर भाग गए। उन्होंने एंबुलेंस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

डॉक्टरों पर भी लगाए लाफरवाही के आरोप

मृतक बालिका के दादा ओंकार सिंह कुशवाहा ने बताया कि जब बालिका को बीमारी के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो वहां भी डॉक्टरों द्वारा बालिका की देखभाल नहीं की गई। रात में इंजेक्शन और बॉटल लगाने के बाद बालिका की तबीयत सुबह ज्यादा बिगड़ गई थी जिसके बाद उसे 108 से भोपाल रेफर कर दिया। जिस एम्बुलेंस से रेफर किया गया था, उसमें ऑक्सीजन सिलेंडर खाली थे, जिसके चलते बालिका की जान चली गई।

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया

इधर सूचना मिलने पर देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामला (Rajgarh News) जांच में लिया। बालिका के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। ब्यावरा देहात थाने के एएसआई बीएल मवासे ने बताया कि बालिका की मौत की सूचना अस्पाल से मिली थी। जिसके बाद अस्पताल पहुंचकर मर्ग कायम कर बालिका के शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

(राजगढ़ से गोविंद सोनी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Rajgarh News: राजगढ़ जिले के आधे लोगों ने रेल देखी भी नहीं थी, अब हमें कोटा, भोपाल पहुंचाएगी! – सांसद रोडमल नागर

Bhopal Police: एएसआई का कारनामा, रिश्वत लेकर बचा रहा था फर्जीवाडे के आरोपी को, हुआ गिरफ्तार

MP Samuhik Nakal: बोर्ड परीक्षा में शिक्षकों ने बोर्ड पर लिखकर कराई नकल, शिक्षा विभाग ने दिए जांच के आदेश

Tags :
Ambulance 108 serviceBhopal city hospitalbyavara hospitalMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Ambulancemp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRajgarh Hospital NewsRajgarh Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article