Rajgarh News: SP ने निभाया मानवता का फर्ज, सड़क पर घायल लोगों को पहुंचाया अस्पताल
Rajgarh News: राजगढ़। राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा (Superintendent of Police Aditya Mishra) ने सोमवार को मानवता की मिसाल पेश की है। राजगढ़ एसपी ने सड़क पर घायल तीन लोगों को देखकर अपनी गाड़ी रोक दी और फिर उन्हें तत्काल वहां से गुजर रही एंबुलेंस में ब्यावरा सिविल अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया।
दरअसल, राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा राजगढ़ स्थित अपने कार्यालय से ब्यावरा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें खुरी गांव के समीप तीन लोग सड़क पर घायल अवस्था में बैठे हुए दिखाई दिए। इसके बाद तत्काल राजगढ़ एसपी ने अपनी गाड़ी रूकवाई और घायलों के पास पहुंचे।
इस दौरान उनके सर से खून बहता हुआ देख राजगढ़ एसपी ने अपनी गाड़ी में रखे फर्स्ट एड बॉक्स से उनका प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से स्थानीय जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां घायलों का ब्यावरा सिविल अस्पताल के डॉक्टर शौरिन दत्ता सहित अन्य डॉक्टर के द्वारा के द्वारा इलाज किया गया। वहीं घटना (Rajgarh News) की सूचना ब्यावरा देहात थाना पुलिस को दी।
हादसे में बाइक सवार तीन लोग हुए घायल
108 एंबुलेंस के ईएमटी रोडमल दांगी और पायलट नरोत्तम तोमर ने बताया कि ब्यावरा के वार्ड क्रमांक 12 निवासी तेज सिंह, नंदु, और भगवान सिंह घायल हो गए। जिनका सिविल अस्पताल में इलाज किया गया।
बाइक पर फिसलने से हुआ हादसा
एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि हादसे में घायल तीनों बाइक सवार पूरी तरह से नशे की हालत में थे। वह राजगढ़ से शराब पी कर चलने की बात कह रहे थे। इस दौरान उनके सिर से खून की धार बह रही थी जिसे देख तत्काल फर्स्ट एड बॉक्स से उनका मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
यह भी पढ़ें: