Rajgarh News: इन गावों में दी जाती है चोरी, लूट और डकैती की ट्रेनिंग, SP और SDOP ने चलाया जागरुकता अभियान
Rajgarh News: राजगढ़। देश भर में चोरी, डकैती, और लूट के मामलें में राजगढ़ जिले के कड़िया, हुलखेड़ी और गुलखेड़ी गांव काफी फेमस हैं। पूरे देश में लूट और डकैती की ट्रेनिंग देने के कारण अपराधियों की नर्सरी के नाम से प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कड़िया, गुलखेड़ी और हुलखेड़ी गांव में से ही एक गांव कड़िया में नरसिंहगढ़ एसडीओपी के नेतृत्व में पांच थानों की पुलिस दल-बल के साथ पहुंची। इस दौरान यहां पुलिस के द्वारा राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा के निर्देशन में जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
चौपाल लगाकर रोजगार की बात
एसडीओपी उपेंद्र सिंह भाटी ने कड़िया गांव में स्थित चौक पर चौपाल लगाकर अपराध छोड़कर ग्रामीणों को रोजगार करने की सलाह दी। गांव में जन जागरूकता अभियान को लेकर पुलिस के द्वारा पर्चे भी बंटवाए गए। इस दौरान एसडीओपी ने ग्रामिणों से कहा कि पंचायत द्वारा चलाई जा रही शासन की मनरेगा योजना में मिलने वाले 100 दिन के रोजगार के तहत सरपंच से बात कर रोजगार दिलाया जाएगा। थाना प्रभारियों ने कड़िया गांव में मौजूद बच्चों से भी अलग-अलग जाकर पढ़ाई के विषय में चर्चा की और उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
अच्छे अंक लाओगे तो नौकरी अवश्य मिलेंगी
चौपाल के दौरान नरसिंहगढ़ एसडीओपी उपेंद्र सिंह भाटी ने युवाओं से कहा कि प्रतियोगी परीक्षा में भाग लीजिए। अपराध की जिंदगी में कुछ नहीं रखा है। अच्छे अंक लाओगे तो नौकरी अवश्य मिलेगी। इस दौरान एसडीओपी ने रोजगार मूलक प्रतियोगी परिक्षा की भी जानकारी दी। (Rajgarh News)
अपराध के लिए लगती है बच्चों की बोली
राजगढ़ जिले की पचोर तहसील के अंतर्गत आने वाले कड़िया,गुलखेड़ी और हुलखेड़ी गांव में बच्चों को अपराध करने की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद 1 और 2 साल के लिए बच्चों को किराए पर लिया जाता है, जिसकी बोली लगाई जाती है। ये बोली 10 से 20 लाख रुपए तक की होती है। इसके बाद ये बच्चे देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर शादी-समारोह के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। बच्चों के साथ युवा और महिलाएं भी चोरी डकैती और लूट की वारदात को अंजाम देने में पीछे नहीं रहती हैं।
ड़ेढ करोड़ की चोरी की वारदात को अंजाम
राजगढ़ जिले के इसी गांव की गैंग के नाबालिग सदस्य ने कुछ दिनों पहले जयपुर की हयात होटल में आयोजित एक हाई प्रोफाइल शादी के अंदर ड़ेढ करोड़ की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने होटल से नगदी और गहनों से भरा बैग चोरी कर लिया था। इसके बाद राजगढ़ पुलिस के सहयोग से राजस्थान पुलिस आरोपियों तक पहुंची थी।
यह भी पढ़ें:
MP में जमकर बरसेंगे बदरा, इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी