मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rajgarh News Viral: चोरों के बीच पहुंचे राजगढ़ एसपी बोले मैं आपके बीच हनुमान बनकर आया हूं, रावण नहीं माना तो लंका जल गई

Rajgarh News Viral: राजगढ़। एसपी ने भागवत कथा के बीच चोरों के गांव कड़िया में पहुंचकर मंच से अपनी बात रखी। लोगों को समझाइश दी और कहा की रावण को हनुमान जी समझाने गए थे।
10:48 PM Mar 02, 2025 IST | Pushpendra

Rajgarh News Viral: राजगढ़। एसपी ने भागवत कथा के बीच चोरों के गांव कड़िया में पहुंचकर मंच से अपनी बात रखी। लोगों को समझाइश दी और कहा की रावण को हनुमान जी समझाने गए थे। वो नहीं माना तो लंका जल गई। मैं आपके बीच प्रशासन का हनुमान बनकर आया हूं, सुधर जाओ। वीडियो शनिवार शाम 4 बजे का है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मैं हनुमान बनकर आया हूं

यदि ऐसा होता की साहब हमें यह धन मिला, हमने यह स्कूल खोल दिए, हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा दे दी। जब वही नहीं हो पा रहा तो बच्चों को अंधकार में धकेलने का क्यों प्रयास कर रहे हैं आप? क्यों नहीं समाज की 80 पर्सेंट जनता उनका विरोध करती? आप मना करिए, आप हमारे गांव में नहीं रहोगे। आप चोरी-चकारी करोगे हम पुलिस को सूचना देंगे। मैं आपके साथ खड़ा हूं। मैंने पिछली बार बोला था कि यदि कोई भी व्यक्ति सूचना दे और उसको धमकी दे तो ध्यान रखना सबसे आखिरी पंचायत इस गांव की मैं ही लूंगा।

गुरु माहराज बता रहे थे कि हनुमानजी भी पुलिस की तरह ही थे। वो गए थे रावण को समझाने के लिए कि आपने गलती कर दी है। गलती स्वीकार करो और सीता मैया को रामजी के पास वापस भेज दो। पर रावण तो रावण था। सबके समझाने का प्रयास किया पर वो नहीं माना तो लंका जल गई। इसीलिए मेरा आपसे अनुरोध है। प्रशासन के हनुमान के रुप में मैं आपके पास आया हूं। कृपया करके जीवन में आप आगे बढ़ें। आप दो कदम चलेंगे मैं 20 कदम चलने को तैयार हूं।

अपनी शांति को भंग मत करें

आप मजबूर मत करें कि हमें कुछ कठोर कदम उठाना पड़े। हमें भी दिखते हैं छोटे बच्चे, हमें भी दिखती है माताएं-बहने जो परेशान होती हैं। फिर बेल के लिए कोर्ट में घूमती रहती हैं। वकीलों के हाथ पैर जोड़ती हैं। फिर अपने गहने गिरवी रखती हैं। उसके बाद बेल कराती हैं। ऐसे जीवन का सुख, आपको लग रहा होगा वो ऐसी अपने घरों में लगा लिए हैं। लेकिन वो आपके जीवन के अंतर्मन की शांति को छीन चुके हैं।

(राजगढ़ से गोविंद सोनी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: जमीन एग्रीमेंट के बदले में 61 लाख रुपए की ठगी, 11 करोड़ रुपए में हुई थी, 77 बीघा जमीन की डील

Jabalpur Crime News: छात्रा की मौत मामले में बड़ा खुलासा, जांच में नाबालिग किशोरी से रेप की पुष्टि, आरोपी दो भाई गिरफ्तार

Tags :
administrative newsBhagwat KathaKadiya VillageMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRajgarh NewsRajgarh News ViralRajgarh SPSP said I have come as HanumanTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article