मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rajgarh Police News: राजगढ़ में गैर हाजिरी डालने से नाराज हेड कांस्टेबल ने टीआई को दी हत्या की धमकी

राजगढ़ जिले के ब्यावरा सिटी थाने में पदस्थ एक हेड कांस्टेबल ने गैर हाजरी डालने से नाराज होकर थाना प्रभारी को व्हाट्सएप पर हत्या की धमकी दे डाली।
01:09 PM Dec 12, 2024 IST | Govind Soni

Rajgarh Police News: राजगढ़। राजगढ़ जिले के ब्यावरा सिटी थाने में पदस्थ एक हेड कांस्टेबल ने गैर हाजरी डालने से नाराज होकर थाना प्रभारी को व्हाट्सएप पर हत्या की धमकी दे डाली। इससे पहले हेड कांस्टेबल ने धमकी भरा मैसेज व्हाट्सएप पर एसपी को भी भेजा और लिखा कि मेरी बिना गलती के एब्सेंट डाली गई, मुझे बहुत ज्यादा दुख हो रहा है। शायद ऊपर जाएगा अब ये (सिटी टीआई ब्यावरा वीरेंद्र सिंह धाकड़), आपका एक दो स्टार वाला स्वर्गीय SI दीपांकर गौतम ऊपर गया, अब तीन स्टार वाला टीआई गौतम के पास जाएगा। फाइनल रिजल्ट। वहीं थाना प्रभारी को सतर्क रहने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस अधीक्षक ने किया हेड कांस्टेबल को निलंबित

इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने व्हाट्सएप पर मैसेज देख हेड कांस्टेबल देवेंद्र मीना को पुलिस (Rajgarh Police News) जैसे अनुशासित विभाग में रहते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से व्हाट्सएप पर अर्नगल वार्तालाप कर अनुशासनहीनता प्रदर्शित करने और वरिष्ठ अधिकारियों को व्हाट्सएप के माध्यम से जान से मारने की धमकी देकर कदाचरण का परिचय देने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया और इसकी जांच एसडीओपी को सौंपी है।

प्रेमी के साथ कांस्टेबल ने की थी एसआई की हत्या का किया जिक्र

हेड कांस्टेबल (Rajgarh Police News) के द्वारा थाना प्रभारी को व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज भेजते हुए गत दिनों ब्यावरा में पचोर थाने में पदस्थ कांस्टेबल पल्लवी सोलंकी द्वारा उसके प्रेमी करण के साथ मिलकर एसआई दीपाकंर गौतम की हत्या की गई थी। इसका जिक्र करते हुए हेड कांस्टेबल ने थाना प्रभारी को लिखा कि शायद ऊपर जाएगा अब ये (सिटी टीआई ब्यावरा वीरेंद्र सिंह धाकड़), आपका एक दो स्टार वाला स्वर्गीय SI दीपांकर गौतम ऊपर गया, अब तीन स्टार वाला टीआई गौतम के पास जाएगा। फाइनल रिजल्ट।

बच्चों के साथ प्रधान आरक्षक ने बनाया वीडियो

एसपी द्वारा प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा को निलंबित करने के बाद प्रधान आरक्षक ने घर पर बच्चों के साथ वीडियो बनाया और कहा कि मेरे बच्चों.. ये लास्ट मुलाकात है मेरी.. मैं मारूंगा.. या मरूंगा..। बेटी में सही बोल रहा हूं, मारूंगा या मरूंगा, लेकिन जिसको मारूंगा ना, मैं उसके बच्चे भी मारूंगा। ठीक है बेटा, जब मैं मर जाऊं तो मेरा नाम बदनाम मत करना, मेरा नाम रोशन करना।

यह भी पढ़ें:

Morena Crime News: रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, खुद को भी मारी गोली, बच्चों ने भागकर बचाई जान

Jabalpur Crime News: साले ने पत्नी के साथ मिलकर सिर पर हथौड़ा मार की थी जीजा की हत्या

MP Electricity Bill: बिजली विभाग नहीं वसूल पा रहा रसूखदारों से बिल, 15 हजार करोड़ का बकाया

Tags :
Devendra MeenaDipankar GautamHead Constable threat to kill TIMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPallavi Solankirajgarh city newsRajgarh NewsRajgarh Police Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article