Rajgarh Police News: राजगढ़ में पुलिसकर्मियों ने जमकर खेली होली, गुलाब के फूलों से किया एसपी का स्वागत

होली के दौरान एसपी आदित्य मिश्रा, एसडीशल एसपी आलोक कुमार शर्मा भी होली और फिल्मी गानों पर जमकर थिरके। इस दौरान दो फायर बिग्रेड से पुलिसकर्मियों पर पानी की बौछार ही गई।
rajgarh police news  राजगढ़ में पुलिसकर्मियों ने जमकर खेली होली  गुलाब के फूलों से किया एसपी का स्वागत

Rajgarh Police News: राजगढ़। होली और रंग पंचमी का त्यौहार शांति के साथ मनवाने के बाद ब्यावरा सिटी थाना परिसर में राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा, एडिशनल एसपी आलोक कुमार शर्मा की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों द्वारा गुरूवार को जमकर होली खेली गई। इस दौरान आज बिरज में होली रे…होली या में उड़े गुलाल जैसे होली के गानों पर डीजे और ढोल की धून पर जमकर नृत्य किया। इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान जिलेभर से आए एसडीओपी, थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

गुलाब के फूलों से किया एसपी का स्वागत, फायर ब्रिगेड से की गई पानी की बौछार

ब्यावरा सिटी थाने में पुलिस के द्वारा आयोजित किए गए होली मिलन समारोह में एसपी आदित्य मिश्रा के पहुंचने पर पुलिसकर्मियों द्वारा गुलाब के फूलों से राजगढ़ एसपी का स्वागत किया और एसपी के साथ जमकर होली खेली। इसके बाद एसपी ने भी ने पुलिसकर्मियों को जमकर रंग और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। राजगढ़ जिले के ब्यावरा सिटी थाने में पुलिसकर्मीयों (Rajgarh Police News) की होली के दौरान एसपी आदित्य मिश्रा, एसडीशल एसपी आलोक कुमार शर्मा भी होली और फिल्मी गानों पर जमकर थिरके। इस दौरान दो फायर बिग्रेड से पुलिसकर्मियों पर पानी की बौछार ही गई।

जिले में 5 दिन तक सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे पुलिसकर्मी

राजगढ़ जिले में होली के त्यौहार को देखते हुए पुलिसकर्मियों के द्वारा होली से लेकर रंग पंचमी तक जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसीलिए अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी दी जा रही थी। इसी बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी 16 मार्च को राजगढ़ पहुंच गए थे। जिसके चलते पुलिसकर्मी होली का त्यौहार नहीं मना पाए थे। इसमें गुरूवार को होली और रंग पंचमी को त्यौहार सम्पन्न होने के बाद पुलिसकर्मियों (Rajgarh Police News) द्वारा उल्लास के साथ होली को त्यौहार मनाया गया।

(राजगढ़ से गोविंद सोनी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Dewas Police News: डीआरपी लाइन में पुलिस ने मनाया रंग पंचमी का त्यौहार, जमकर उड़ाया रंग और गुलाल

MP Police Recruitment: मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग में बंपर भर्ती, 8500 से अधिक नई भर्तियां

Indore Police News: देश में पहली बार करीब 200 वकीलों पर एक साथ FIR, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होगा कार्रवाई

Tags :

.