Rajgarh Theft Case: पहले भगवान को किया प्रणाम फिर चोरी को दिया अंजाम, पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख रूपए उड़ाए
Rajgarh Theft Case: राजगढ़। चोरी करने से पहले भगवान से तो डरो ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी। लेकिन राजगढ़ में एक चोर ने इस कहावत को सही साबित कर दिया। चोर ने एक पेट्रोल पंप पर चोरी करने से पहले पेट्रोप पंप स्थित केबिन में रखे भगवान के मंदिर में भगवान को प्रणाम किया। इसके बाद करीब ड़ेढ़ लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
पहले भगवान को प्रणाम फिर चोरी
दरअसल, राजगढ़ जिले के माचलपुर में शुक्रवार रात को चोर ने चोरी की इस पूरी घटना का अंजाम दिया। अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात 1 बजे करीब राजगढ़ जिले के माचलपुर जीरापुर रोड़ पर स्थित एक नकाबपोश चोर खेतों के रास्ते से भारत पेट्रोल पंप पर पहुंचा। यहां चोर जेसे ही पेट्रोल पंप के ऑफिस में घुसा तो उसे भगवान का मंदिर दिखाई दिया। इसके बाद चोर ने वहां रखी भगवान की मूर्ती को देख प्रणाम किया। इसके बाद चोर की वारदात को अंजम देना शुरू किया।
डेढ़ लाख की चोरी
चोर ने केबिन में चारों ओर देखा। इस दौरान चोर वहां रखे काउंटर के लॉकर को सरीए से तोड़कर उसमें रखे करीब ड़ेढ लाख रूपए उठाए और मौके से फरार हो गया। सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हुई है। चोर मुंह पर रूमाल और हाथ में चाकू लेकर चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचा था। इस घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: