मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rakesh Singh Fraud: मध्य प्रदेश सरकार के PWD मंत्री राकेश सिंह के साथ हुआ साइबर फ्रॉड, परिचितों से की रूपयों की डिमांग

Rakesh Singh Fraud: जबलपुर। मध्य प्रदेश के वरिष्ठ बीजेपी नेता और केबिनेट मंत्री राकेश सिंह का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर कुछ हैंकरों ने उनके परिचितों से रुपयों की डिमांड की। जब इसकी सूचना मंत्री राकेश सिंह को लगी तो उन्होंने...
09:27 PM Jul 31, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Rakesh Singh Fraud: जबलपुर। मध्य प्रदेश के वरिष्ठ बीजेपी नेता और केबिनेट मंत्री राकेश सिंह का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर कुछ हैंकरों ने उनके परिचितों से रुपयों की डिमांड की। जब इसकी सूचना मंत्री राकेश सिंह को लगी तो उन्होंने सभी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। बता दें कि मंत्री राकेश सिंह की सोशल मीडिया पर बेहतरीन फैन फॉलोइंग भी है। इसी का फायदा कुछ बदमाशों ने उठाया। फर्जी अकाउंट से बदमाशों ने अलग-अलग बहानों से लोगों से पैसों की डिमांड की। मंत्री राकेश सिंह ने लोगों को साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने की हिदायत दी है।

मंत्री ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट:

केबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर फर्जी फेसबुक अकाउंट की जानकारी सांझा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि किसी असामाजिक तत्व द्वारा मेरे नाम का फर्जी अकाउंट बनाकर पैसों की मांग की जा रही है। इसकी शिकायत पुलिस को भी की गई है। आपसे निवेदन है कि आप भी सतर्क रहें। यह लिखते हुए मंत्री ने लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

MP में बढ़ रहे साइबर क्राइम:

मध्य प्रदेश में साइबर क्राइम दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। आरोपियों के हौसले इतने बुलंद है कि वे अब नेताओं तक को नहीं छोड़ रहे हैं। कुछ दिन पहले एमपी सरकार के मंत्री रामनिवास रावत को भी साइबर ठगों ने कॉल कर उनके भतीजे के साथ ठगी की थी। फिलहाल, साइबर सेल में इसकी शिकायत की गई है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: GRP Saved Passenger: चलती ट्रेन में चढ़ रहे बुजुर्ग का फिसला पैर, जीआरपी ने ऐसे बचाई जान

यह भी पढ़ें:  Court Issued Notice: कोर्ट ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की याचिका पर की सुनवाई, राजगढ़ सासंद और निर्वाचन आयोग को भेजा नोटिस

Tags :
Bhopal NewsBreaking NewsJabalpur newsLatest NewsMinister Rakesh SinghMP Minister Rakesh SinghMP newsMP News in HindiMP Politics newsMP Trending NewsPolitics newsPWD Minister Rakesh SinghRakesh Singh FacebookRakesh Singh Fake Facebook IDRakesh Singh Fake Facebook ID of MP PWD Minister Rakesh SinghRakesh Singh FBRakesh Singh FraudViral Post

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article